UP News: पुरानी जर्जर मशीनों से नगर निगम की मच्छरों से लड़ने की तैयारी, नहीं बढ़े संसाधन
4.png)
लखनऊ, अमृत विचार : मच्छरों का प्रकोप दिन-पर-दिन बढ़ रहा है, नगर निगम प्रशासन अब नई मशीनों के खरीद की तैयारियां कर रहा है। यह कवायद पिछले साल से चल रही है, लेकिन यह खरीद प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। 5 से 10 वर्ष पुरानी फागिंग मशीनों से मच्छरों कैसे खत्म किए जा सकेंगे। निगम के पास पुरानी 36 व्हीकल माउंटेड फॉगिंग मशीनें हैं। इसमें ज्यादातर फॉगिंग के समय दगा दे जाती हैं। डीजल की खपत भी ज्यादा होती है। संकरी गलियों में फॉगिंग के लिए खरीदी गयीं 8 ई रिक्शा माउंटेड मशीनें भी जनसंख्या के हिसाब से नाकाफी हैं। महापौर सुषमा खर्कवाल अधिकारियों को प्रत्येक वार्ड के लिए एक व्हिकल माउंटेड मशीन खरीदने का आदेश एक वर्ष पहले दे चुकी हैं।
नगर निगम के 110 वार्डों में विस्तारित क्षेत्र के 88 गांव शामिल हो जाने से क्षेत्र के साथ आबादी भी बढ़ गई है। डेंगू व मलेरिया आदि बीमारियों से निपटने के लिए नगर निगम के पास फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव के संसाधन सीमित हैं। वार्ड के पार्षद और सफाई इंस्पेक्टर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग से साइकिल माउंटेड मशीनों की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि फॉगिंग की मांग बढ़ रही है लेकिन संकरी गलियों में फॉगिंग के लिए छोटी मशीनें नहीं मिल रही हैं।
मशीनें खरीद के लिए अब हो रही फाइल तैयार
नगर निगम प्रशासन संकरी गलियों में फॉगिंग के लिए 12 साइकिल माउंटेड मशीनें खरीदने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा 12 और मशीनों के लिए फाइल तैयार की जा रही है। जरूरत को देखते हुए 12 व्हिकल माउंटेड मशीनें भी खरीदने की मांग की गयी है। देखना यह है कि इसके लिए टेंडर कब होगा और मशीनें कब खरीदी जाएंगी। प्रक्रिया पूरी होते-होते कहीं डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां पूरी तरह न फैल जाएं।
एक बार में 20 मिनट फॉगिंग करती हैं छोटी मशीनें
नगर निगम के पास संकरी गलियों में फॉगिंग कराने के लिए नई-पुरानी मिलाकर कुल 125 हैंड हैंडलिंग मशीनें भी हैं। ये मशीनें एक बार में 20 मिनट फॉगिंग कर सकती हैं। इन मशीनों को डीजल न के बराबर मिल रहा है। पार्षदों का कहना है कि इन मशीनों से फॉगिंग के लिए नगर निगम के सफाईकर्मियों को ही लगा दिया जाता है। जबकि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारियों की अलग टीम की आवश्यकता है।
फॉगिंग के लिए संसाधन बढ़ाये जा रहे हैं। 12 साइकिल माउंटेड मशीनें खरीदी जा रही हैं और 12 के लिए फाइल तैयार की जा रही है। इसके अलावा 12 व्हिकल माउंटेड मशीनें भी खरीदी जाएंगी। प्रत्येक जोन में 1-1 ई रिक्शा फॉगिंग मशीन दी गयी है।
ललित कुमार, अपर नगर आयुक्त, लखनऊ नगर निगम
यह भी पढ़ेः Chaitra Navratri 2025: नवरात्र का पहला दिन मां शैलपुत्रि के नाम, जानें माता से जुड़ी पौराणिक महत्ता