छत्तीसगढ़: गहरे नाले में जा गिरी कार, मसीहा बने लड़के, बचा ली व्यापारी की जान, देखें Video

छत्तीसगढ़: गहरे नाले में जा गिरी कार, मसीहा बने लड़के, बचा ली व्यापारी की जान, देखें Video

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से 20 फीट नीचे गहरे नाले में जा गिरी। इसके चलते अंदर बैठा व्यवसायी कार सहित डूबने लगा। यह देखकर वहां मौजूद दो युवकों ने गहरे नाले में छलांग लगा दी और व्यापारी को बचाकर बाहर निकाल लाए। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों की …

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से 20 फीट नीचे गहरे नाले में जा गिरी। इसके चलते अंदर बैठा व्यवसायी कार सहित डूबने लगा। यह देखकर वहां मौजूद दो युवकों ने गहरे नाले में छलांग लगा दी और व्यापारी को बचाकर बाहर निकाल लाए। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर से खींच कर कार को नाले से बाहर निकाला गया। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है। व्यवसायी जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा में रहने वाले हैं. उनका नाम अमित मिश्रा बताया जा रहा है।

हादसे के दौरान लुतरा शरीफ के रहने वाले रहमान बेग और मोहम्मद शाकिर बाइक से घर लौट रहे थे। उन्होंने हादसा होते देखा तो बाइक रोक दी और दोनों ने नाले में छलांग लगा दी। काफी मशक्कत के बाद दोनों व्यापारी अमित मिश्रा को बचाकर बाहर कार से बाहर निकाल सके। इसके बाद उन्हें नाले से बाहर लाया गया। दोनों युवकों ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के सहारे कार भी खींचकर बाहर निकलवाई। किसी राहगीर ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें :  पहले सांप ने बच्चे को काटा, फिर बच्चे ने सांप को काट लिया, इसके बाद जो हुआ वो अद्भुत था!

वीडियो में कार नाले के अंदर पानी में डूबी हुई नजर आ रही है और युवक कार सवार को बाहर निकाल रहे हैं। इसमें युवकों के बहादुरी और सूझबूझ की जमकर तारीफ भी हो रही है। बताया जा रहा है कि बिलासपुर से लुतरा की ओर जाने वाली सड़क की हालात बेहद बदहाल है। जिसके कारण राहगीर आए दिन हादसे के शिकार हो रहें हैं।

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: किरंदुल-विशाखापट्टनम के बीच चलने दो ट्रेन किरंदुल नहीं जाएंगी