पहले सांप ने बच्चे को काटा, फिर बच्चे ने सांप को काट लिया, इसके बाद जो हुआ वो अद्भुत था!

पहले सांप ने बच्चे को काटा, फिर बच्चे ने सांप को काट लिया, इसके बाद जो हुआ वो अद्भुत था!

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर जिले में कथित तौर पर 10 साल के बच्चे के काटने से एक सांप की मौत हो गई। दरअसल, हुआ ये था कि 10 साल का दीपक जब अपने घर के पीछे खेल रहा था, तभी एक सांप ने उसे काट लिया, जिससे बच्चा काफी दर्द में था। बच्चे ने …

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर जिले में कथित तौर पर 10 साल के बच्चे के काटने से एक सांप की मौत हो गई। दरअसल, हुआ ये था कि 10 साल का दीपक जब अपने घर के पीछे खेल रहा था, तभी एक सांप ने उसे काट लिया, जिससे बच्चा काफी दर्द में था। बच्चे ने पलट कर सांप को ही काट लिया. एक बार नहीं बल्कि तीन बार, इससे सांप की मौत हो गई।

ये मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्थित पंड्रापाठ (Pandrapath) गांव का है। दीपक ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ खेल रहा था। अचानक पीछे से सांप आया और उसे काट लिया। इससे दीपक को बहुत गुस्सा आया और उसने तुरंत सांप को पकड़कर अपने दांतों से काट दिया।

इसके बाद बच्चे ने सांप काटने की जानकारी अपने घर वालों को दी। परिवार वाले बच्चे को मेडिकल सेंटर ले गए, जहां बच्चे का इलाज किया गया। बच्चे को एक दिन के लिए मेडिकल निगरानी में भी रखा गया। इसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

जशपुर जिले के डॉ. लक्ष्मीकांत बापट ने बताया कि सांप के काटने के बाद दीपक को अस्पताल लाया गया था। यहां उसे एंटी-वेनम इंजेक्शन यानी जहर पर असर करने वाला इंजेक्शन देकर बचा लिया गया। डॉक्टर ने बताया कि सांप को बच्चे ने दांत से काटा था, जिससे घायल हुए सांप की मौत हो गई।

सांपों के एक्सपर्ट के मुताबिक ये मामला ड्राई बाइट का बताया जा रहा है। जब कोई जहरीला जीव काटे, लेकिन जहर न छोड़े तो इसे ड्राई बाइट कहते हैं। जशपुर जिले के सांपों के एक्सपर्ट केसर हुसैन ने बताया कि इस मामले में शायद सांप ने बच्चे को काटने के बाद अपना जहर नहीं छोड़ा था, इसलिए बच्चे की जान बच गई।

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: किरंदुल-विशाखापट्टनम के बीच चलने दो ट्रेन किरंदुल नहीं जाएंगी