दिल्ली में एक बार फिर मास्क नहीं पहनने पर कट सकता है चालान, DDMA की अहम बैठक आज

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार से फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे में दिल्ली में एक बार फिर से पाबंदियां लौट सकती हैं। वहीं दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आज सुबह 11 बजे DDMA की बैठक होनी है। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में उपराज्यपाल की अध्यक्षता में कोरोना को …
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार से फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे में दिल्ली में एक बार फिर से पाबंदियां लौट सकती हैं। वहीं दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आज सुबह 11 बजे DDMA की बैठक होनी है। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में उपराज्यपाल की अध्यक्षता में कोरोना को रोकने के उपायों पर चर्चा होगी। सााथ ही इस मीटिंग में मास्क ना पहनने पर हटे चालान को लेकर चर्चा की जाएगी। दरअसल दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
बता दें इस महीने की शुरुआत में डीडीएमए द्वारा 500 रुपये का जुर्माना वापस लेने के बाद दिल्ली में लोगों द्वारा मास्क का उपयोग “काफी” कम हो गया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह आदर्श स्थिति नहीं है। अधिकारी ने कहा कि बैठक के दौरान दिल्ली में अनिवार्य रूप से मास्क के उपयोग के सख्त कार्यान्वयन के लिए फिर से जुर्माना लगाने पर चर्चा होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें-