सीतापुर में भीषण हादसा: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, एक घायल

सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ से पूर्णागिरी जा रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना उस समय हुई जब कार चालक को झपकी आ गई और वाहन सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के में मंगलवार को लखनऊ से पूर्णागिरि जा रही एक कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल हुए तीसरे व्यक्ति का इलाज सीएचसी एलिया में जारी है। पुलिस के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब कार चालक गौरव को झपकी आ गई और वह कार पर नियंत्रण खो बैठा।
कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे यह भीषण दुर्घटना घटी। हादसे में मृतकों की पहचान आशीष वर्मा (30) और गौरव (26) के रूप में हुई है। जबकि घायल अभिषेक (26) को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया भेजा गया है।
पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक आशीष वर्मा दतौली के निवासी थे, जबकि गौरव मकरंदपुर का रहने वाला था। घायल अभिषेक तिवारी पुरवा त्रिलोकापुर के निवासी हैं।