पर्दाफाश : जमीन के लालच में बेटे ने मां की हत्या कर घूर में दफनाया शव

अमृत विचार, बहराइच। राम गांव थाना क्षेत्र में टेपरा चक सराय मेहराबाद गांव निवासी महिला को उसके बेटे ने ही जमीन के लालच में गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को घूर में दफना दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है। रामगांव थाना …

अमृत विचार, बहराइच। राम गांव थाना क्षेत्र में टेपरा चक सराय मेहराबाद गांव निवासी महिला को उसके बेटे ने ही जमीन के लालच में गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को घूर में दफना दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है।

रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम के टेपराचक सरायमे हराबाद गांव निवासी रामू गुरुवार को गांव के दुर्गा पूजा मंदिर पर था। देर रात होने कर मां उसे बुलाने गई। वहां से आते ही रामू ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव पास के घूर में गाड दिया। शुक्रवार को दूसरे बेटे को मां नहीं दिखी तो उसने तलाश शुरू की।

दूसरे भाई को शक हुआ कि मां से जमीन बेचने के लिए कुछ रामू दबाव बनाया करता था। इस पर पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक राम गांव दलबल के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने पूछताछ के बाद शव को बरामद कर लिया।

इसके बाद बेटे रामू को हिरासत में ले लिया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञाननजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बेटे को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- प्रतापगढ़: नाबालिग बेटे ने दी गवाही, मां की हत्या के लिये पिता को उम्रकैद की सजा

ताजा समाचार

Kanpur: कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रीप्रकाश जायसवाल के भाई प्रमोद जायसवाल ने थामा भाजपा का दामन, राकेश सचान ने पहनाया BJP का पटका
बहराइच: नहर में मिला अज्ञात युवक का नग्न अवस्था में शव, शिनाख्त न होने पर शव पोस्टमार्टम को भेजा
कुत्तों का आतंक:: सात साल की मासूम पर आवारा कुत्तों का हमला...मुंह और कंधे पर काटा टांग भी नोच डाली, लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती
पीलीभीत: नहर में डूबकर दिल्ली के युवक की मौत, मदद के लिए मछुआरों ने मांगे पैसे...मचा हड़कंप
Fatehpur Accident: ट्रक ने साइकिल सवार दूधिया को रौंदा, मौत, गुस्साए परिजनों ने जेल रोड में लगाया जाम
हल्द्वानी: हाईकोर्ट के लिए गौलापार में वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में