लखनऊ : झांसी-भोपाल इंटरसिटी के लिए स्पेशल ट्रेन, 14 मई से रेल यात्रियों को मिलेगी कंफर्म बर्थ

लखनऊ : झांसी-भोपाल इंटरसिटी के लिए स्पेशल ट्रेन, 14 मई से रेल यात्रियों को मिलेगी कंफर्म बर्थ

लखनऊ, अमृत विचार। गर्मियों की छुट्टी और पीक सीजन को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने समर स्पेशल ट्रेने बढ़ाने का निर्णय लिया है। रेलवे प्रशासन ने ग्रीष्मकाल में यात्री जनता की सुविधा के लिए बेलगावि-गोमतीनगर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 12 मई से 30 जून तक प्रत्येक रविवार वही गोमती नगर से 14 मई से 2 जुलाई  तक प्रत्येक मंगलवार को 8 फेरे के लिये किया जायेगा।

फलस्वरूप 07389 बेलगावि-गोमती नगर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 12 मई से 30 जून  तक प्रत्येक रविवार को बेलगावि से 12.30 बजे प्रस्थान कर लोंडा जं., धारवाड़, सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि जं., बदामी, बागलकोट, आलमट्टि, विजयपुर से सोलापुर दूसरे दिन कुर्डुवाडी जं., दौंड जं. से अहमदनगर, कोपरगांव  मनमाड जं. जलगांव जं. से, भुसावल, खंडवा से, इटारसी, भोपाल से, बीना जं., तीसरे दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई जं., कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग लखनऊ से 06.55 बजे छूटकर गोमती नगर 07.35 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 07390 गोमती नगर-बेलगावि ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 14 मई प्रत्येक मंगलवार को गोमती नगर से 19.45 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल से 22.30 बजे, दूसरे दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. होते हुए 15.15 बजे बेलगावि पहुँचेगी। इस गाड़ी में SLR के 2, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 8, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच समेत कुल 17 कोच लगाये जायेंगे। 

ये भी पढ़े:  Unnao News: चिलचिलाती धूप निकाल रही बच्चों का दम, विद्यालय बंद करने की उठी मांग