‘बुली बाई’ ऐप विवाद: बेंगलुरू में इंजीनियरिंग के छात्र को हिरासत में लिया गया

‘बुली बाई’ ऐप विवाद: बेंगलुरू में इंजीनियरिंग के छात्र को हिरासत में लिया गया

मुंबई, महाराष्ट्र। मुंबई साइबर पुलिस ने ‘बुली बाई’ ऐप मामले के संबंध में बेंगलुरू के 21 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने मेजबान मंच ‘गिटहब’ के ऐप पर ‘नीलामी’ के लिए मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड किए जाने की शिकायत मिलने के बाद …

मुंबई, महाराष्ट्र। मुंबई साइबर पुलिस ने ‘बुली बाई’ ऐप मामले के संबंध में बेंगलुरू के 21 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने मेजबान मंच ‘गिटहब’ के ऐप पर ‘नीलामी’ के लिए मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड किए जाने की शिकायत मिलने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। मुंबई साइबर पुलिस थाने ने ऐप को विकसित करने वालों और इसे प्रोत्साहित करने वाले ट्विटर हैंडल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की अनुमति के बिना उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें ‘बुली बाई’ ऐप पर ‘नीलामी’ के लिए सूचीबद्ध किया गया। एक साल से भी कम समय में दूसरी बार ऐसा हुआ है। यह ऐप ‘सुली डील्स’ की तरह है, जिसके कारण पिछले साल इसी तरह का विवाद पैदा हुआ था।

इसे भी पढ़ें…

सीएम अरविंद केजरीवाल पाए गए कोरोना पॉजिटिव, घर पर हुए आइसोलेट

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर