Bigg Boss 16 को मिला नया होस्ट, सलमान करेंगे रेस्ट

Bigg Boss 16 को मिला नया होस्ट, सलमान करेंगे रेस्ट

मुंबई। बिग बॉस 16 का थर्ड वीकेंडवार सलमान खान नहीं होस्ट करेंगे। बेशक सलमान खान के फैंस के लिए यह बुरी खबर है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि उन्होंने बिग बॉस से छुट्टी ले ली है, वह जल्द ही वापसी करेंगे। कयास लगाया जा रह है कि सलमान खान 25 अक्टूबर के बाद बिग …

मुंबई। बिग बॉस 16 का थर्ड वीकेंडवार सलमान खान नहीं होस्ट करेंगे। बेशक सलमान खान के फैंस के लिए यह बुरी खबर है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि उन्होंने बिग बॉस से छुट्टी ले ली है, वह जल्द ही वापसी करेंगे। कयास लगाया जा रह है कि सलमान खान 25 अक्टूबर के बाद बिग बॉस 16 की शूटिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-Indian Cinema की 10 सबसे बेहतरीन Movies, List जारी

थर्ड वीकेंडवार होस्ट से दूरी क्यों
अब हर किसी के मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर क्यों सलमान खान थर्ड वीकेंडवार को होस्ट नहीं करेंगे। या फिर सलमान खान की जगह कौन लेगा। तो आपको बता दें सलमान खान को डेंगू हो गया है। जिस कारण अब टीवी शो बिग बॉस-16 की शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया है। अब आने वाले शो के अगले कुछ हफ्ते तक सलमान खान का एपिसोड होस्ट कर पाना संभव नहीं है। उनकी जगह शो को कुछ दिनों के नया होस्ट मिलने वाला है जब तक कि सलमान पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं हो जाते।

करण करेंगे शो होस्ट
बिग बॉस 16 के आने वाले कुछ एपिसोड में फिल्म निर्देशक करण जौहर होस्ट करेंगे। कलर्स टीवी ने करण जौहर का एक टीजर भी जारी किया है। करण इससे पहले भी बिग बॉस शो को वह होस्ट कर चुके हैं। करण को OTT (ओटीटी) प्लेटफॉर्म पर बतौर होस्ट काफी पसंद किया गया। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि 12 सालों से सलमान खान को बतौर होस्ट देखने की आदत बाद करण जौहर को लेकर फैंस का क्या रिएक्शन सामने आने वाला है।

ये भी पढ़ें:-अमिताभ बच्चन को लेकर परिणीति ने कही ये बड़ी बात, फिल्म उंचाई में साथ किया है काम