बरेली: मूसलाधार बारिश से दोगुने हुए सब्जियों के रेट, ग्राहकों के चेहरे पर छाई मायूसी

बरेली: मूसलाधार बारिश से दोगुने हुए सब्जियों के रेट, ग्राहकों के चेहरे पर छाई मायूसी

बरेली, अमृत विचार। चार दिन से मूसलाधार बारिश की वजह से फसलें बर्बाद होने लगी और त्योहारी सीजन होने पर शहर में सब्जियों के दाम बढ़ गए। एक हफ्ते में टमाटर, तोरई, आलू, ग्वार, फल और हरी सब्जियों के दाम बढ़ें हुए नजर आए। ये भी पढ़ें- बरेली: हनुमान मंदिर धन पत्र में चोरी करता …

बरेली, अमृत विचार। चार दिन से मूसलाधार बारिश की वजह से फसलें बर्बाद होने लगी और त्योहारी सीजन होने पर शहर में सब्जियों के दाम बढ़ गए। एक हफ्ते में टमाटर, तोरई, आलू, ग्वार, फल और हरी सब्जियों के दाम बढ़ें हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें- बरेली: हनुमान मंदिर धन पत्र में चोरी करता पकड़ा गया युवक, हिंदू संगठनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

बारिश से सब्जी की फसल बर्बाद हो गई इसलिए सब्जीयों की आवक बढ़ गई। वहीं, डेलापीर मंडी और नगर निगम मंडी के दुकानदारों ने बताया 4 दिन से सब्जी के दाम में तेजी आ गई है और त्योहारी सीजन के चलते दाम पर बढ़ोतरी है। शामत गंज मंडी व मीरा की पेट मंडी के दुकानदारों ने बताया कि चार दिन की बारिश में दोगुना भाव हो गया है। कुछ सब्जियों के दाम अधिक बड़े हैं, जिस वजह से सब्जी को महंगा बेचना पड़ रहा है।

सब्जी की रेट लिस्ट

  • आलू 30 से ₹40 किलो
  • प्याज 30 से ₹40 किलो
  • टमाटर 40 से लेकर ₹60 किलो
  • भिंडी 40 से लेकर ₹60 किलो
  • तुरई 60 से लेकर ₹80 किलो
  • शिमला मिर्च ₹80 से लेकर ₹120 किलो
  • हरी पालक ₹40 किलो
  • हरी प्याज ₹80 किलो से लेकर ₹120 किलो
  • सेब ₹100 से लेकर ₹120 किलो
  • बैगन ₹30 से ₹60 किलो
  • अरबी ₹40 से ₹50 किलो

ये भी पढ़ें- बरेली: बारिश अपने पीछे छोड़ गई तबाही का मंजर, धान की फसल बर्बाद, खून के आंसू रो रहा किसान

ताजा समाचार