बरेली : जामा मस्जिद को बम से उड़ाने और इमाम की हत्या की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

बरेली : जामा मस्जिद को बम से उड़ाने और इमाम की हत्या की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

बरेली,अमृत विचार। क़िला स्थित जामा मस्जिद के दीवार पर  बुधवार को  एक धमकी भरा पत्र चिपका मिला। जिस पर मस्जिद को बम से उड़ाने और इमाम खुर्शीद आलम की हत्या करने की धमकी दी गई है। नमाजियों ने पत्र को पढ़ा तो दहशत फैल गया। देखते ही देखते मस्जिद के पास लागाें की भीड़ इकठ्ठा …

बरेली,अमृत विचार। क़िला स्थित जामा मस्जिद के दीवार पर  बुधवार को  एक धमकी भरा पत्र चिपका मिला। जिस पर मस्जिद को बम से उड़ाने और इमाम खुर्शीद आलम की हत्या करने की धमकी दी गई है। नमाजियों ने पत्र को पढ़ा तो दहशत फैल गया। देखते ही देखते मस्जिद के पास लागाें की भीड़ इकठ्ठा हो गई। इस विषय की जानकारी पुलिस को भी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की मुआयना कर जांच शुरू कर दी।

आज सुबह जब फजर की नमाज़ अदा करने नमाज़ी मस्जिद पहुंचे तो उन्हें दीवार पर जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की और इमाम खुर्शीद आलम की हत्या करने की धमकी करने के संबंध में एक पत्र चिपका मिला। यह  देख कर नमाजियाें में दहशत फैल गया। थोड़ी ही देर में यह चर्चा मुहल्ले में फैल गई। आसपास के लोग मस्जिद के पास जमा होने लगे। इंतजामिया कमेटी के प्रबंधक डॉक्टर नफीस खान भी कमेटी के साथ जामा मस्जिद पहुंच गए। लोगों को समझा बुझा कर घर वापस भेजा। पुलिस को सूचना दी गई ।

पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि इंतजामिया कमेटी ने आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान को इस धमकी के सम्बन्ध में अवगत कराया, जिस पर आईएमसी प्रमुख ने पुलिस के आला अधिकारी से बात कर इस धमकी भरे पत्र की शीघ्र जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही।

इस संबंध में डॉक्टर नफीस खान ने थाना किला में तहरीर दी जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा मस्जिद के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का आश्वासन दिया गया। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने अपील जारी करते हुए कहा कि शांति बनाए रखे पुलिस जांच कर रही है उम्मीद है मस्जिद को बम से उड़ाने और इमाम खुर्शीद आलम को मारने की धमकी देकर दहशद का माहौल पैदा करने वाले गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा कि मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया गया है। धार्मिक भावानाओं को आहत करने की कोशिश की गई है। सीसी टीवी की फुटेज निकाली जा रही है। जो भी इस कृत में शामिल होगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बरेली: कब्र से निकाला गया युवती का शव, पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा!, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

हल्द्वानी: नैनीताल दुग्ध संघ के जीएम निर्भय नारायण को पद से हटाया
Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण में 11 बजे तक 24.68 फीसदी मतदान, सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में वोटिंग
Lok Sabha Election 2024: इटावा के सैफई में अखिलेश यादव ने की प्रेसवार्ता, बोले- BJP की बहुत बुरी हार होने जा रही...युवा का भविष्य खतरे में है
पहले मतदान, फिर जलपान.., सीएम योगी, अखिलेश यादव और मायावती ने मतदाताओं से की मतदान की अपील
Lok Sabha Elections 2024: अब किसी की भी ड्यूटी नहीं कटेगी, सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी होने पर ही किया जाएगा विचार- सीडीओ
Lok Sabha Elections 2024 : अभिनेता रितेश देशमुख ने अपनी मां और पत्नी संग किया मतदान, बोले-लोग घरों से बाहर निकलें और वोट करें