लखनऊ से बहराइच आ रही बरातियों से भरी कार पलटी, आठ लोग घायल

लखनऊ से बहराइच आ रही बरातियों से भरी कार पलटी, आठ लोग घायल

बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ से बहराइच आ रही बरातियों से भरी कार मंगलवार सुबह पांच बजे कैसरगंज में डिवाइडर से टकराते हुए पलट से मासूम समेत आठ बराती घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मासूम की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

लखनऊ के चौक बाजार निवासी नसीम की बेटी नगमा का विवाह शहर के मोहल्ला नाजिरपुरा मोहल्ला सारिक पुत्र रौनक अली से तय हुई थी। जिस पर सारिक बारात लेकर सोमवार को लखनऊ गए थे। बारात लखनऊ मेडिकल कॉलेज के पीछे इमामबाड़ा के मुसाफिरखाना रुकी।  

रात दो बजे के आसपास बारात वापस आने के लिए रवाना हुई। कार सवार बराती लखनऊ बहराइच मार्ग कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र करीम बेहड़ गांव के पास मंगलवार सुबह पांच बजे पहुंचे। तभी कार चालक को चालक दानिश को झपकी आ गई। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। जिसमें बराती हिना, अरविश, चांदनी, फजाइल, फरजान, रजिया और मोहम्मद जैन समेत आठ घायल हो गए।

पीछे से आ रही बरात में शामिल दूसरी कार से सभी लादकर जिला अस्पताल लाया गया। यहां बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज शुरू हुआ। डॉक्टर शहीर खान ने बताया कि मोहम्मद जैन के सिर में गंभीर चोट होने के चलते लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घटना के बार से परिवार में कोहराम मच गया है।

ये भी पढ़े:  बाराबंकी: भाजपा पर अरविंद सिंह गोप का निशाना, बोले- मोदी सरकार ने खून के आंसू रुलाया

ताजा समाचार