बरेली: रोडवेज के चालक और परिचालकों की होगी काउंसिलिंग, सही तरीके से बस संचालन का दिया जाएगा प्रशिक्षण

बरेली, अमृत विचार। सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए शासन के निर्देश पर रोडवेज के चालक और परिचालकों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। काउंसलिंग में सही तरीके से बस चलाने की जानकारी के साथ यातायात नियमों को बताया जाएगा। प्रबंध निदेशक आरपी सिंह ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देशित किया है …
बरेली, अमृत विचार। सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए शासन के निर्देश पर रोडवेज के चालक और परिचालकों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। काउंसलिंग में सही तरीके से बस चलाने की जानकारी के साथ यातायात नियमों को बताया जाएगा। प्रबंध निदेशक आरपी सिंह ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि सभी चालकों व परिचालकों की काउंसिलिंग कर उन्हें व्यवस्थित एवं सुगम बस संचालन के बारे में बताए।
चालक इस बात का ध्यान रखें कि बस संचालन निर्धारित गति सीमा के तहत हो एवं एसएलडी (स्पीड लिमिट डिवाइस) सही से कार्य कर रहे हो। बस संचालन के दौरान कोई भी चालक या परिचालक मादक पदार्थों का सेवन न करें । एक्सप्रेस-वे, राजमार्गों में बस संचालन के दौरान गलत साइड में न चले एवं गलत साइड से ओवर टेकिंग करने का प्रयास न करें, साथ ही यात्रियों को उतारने के लिए बसों को सड़क के किनारे लगाकर ही खड़ा करें।
चेकिंग में कोई चालक मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा जाए तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मामले में बरेली रीजन के आरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि आदेश मिल गए हैं। जल्द ही चालक और परिचालकों की काउंसिलिंग कराना शुरू कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: जोनल स्टेट बास्केटबॉल जूनियर चैंपियनशिप में बरेली टीम को मिला रजत पदक