Ayodhya News : अजहर एवं प्रीती ने ऑल इंडिया किक बॉक्सिंग इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

Ayodhya, Amrit Vichar : मेरठ के स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय कलिंगा में आयोजित ऑल इंडिया किक बॉक्सिंग इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय के अजहर खान एवं प्रीती राय ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत विश्वविद्यालय को गोल्ड मेडल दिलाया।
पुरुष वर्ग के तांतामी प्वाइंट फाइटिंग के अंडर 84 किलोग्राम भार वर्ग में अजहर खान ने प्रतियोगिता का पहला गोल्ड मेडल दिलाया। वहीं महिला वर्ग के तांतामी प्वाइंट फाइटिंग के अंडर 70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रीती राय ने दूसरा गोल्ड मेडल विश्वविद्यालय को दिलाया।
टीम के साथ टीम मैनेजर स्वाती उपाध्याय, सुरेश सिंह एवं कोच डॉ. अनुराग पाण्डेय, डॉ. कपिल देव रहे। कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने उन्हें बधाई दी। क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु सिंह एवं क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
यह भी पढ़ें:-वन्यजीव की दस्तक : अमराई गांव में दिखा हिंसक जानवर, वन विभाग ने शुरू की कांबिंग