वन्यजीव की दस्तक : अमराई गांव में दिखा हिंसक जानवर, वन विभाग ने शुरू की कांबिंग
.jpg)
Ayodhya, Amrit Vichar: रुदौली के आईटीआई अमराई गांव के आसपास हिंसक पशु ग्रामीणों द्वारा देखने की सूचना पर वन विभाग और पुलिस बल ने संयुक्त कांबिंग शुरू कर दी है। हिंसक पशु के क्षेत्र में होने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है।
जानकारी के अनुसार आईटीआई अमराई गांव के निकट छात्रों और ग्रामीणों ने एक पैर से घायल हिंसक पशु को जाते देखा। ग्रामीणों ने तेंदुआ होने की जानकारी थाना बाबा बाजार पुलिस को दी। हिंसक पशु होने सूचना के बाद डिप्टी रेंजर नरेंद्र राव, रेंजर जेपी गुप्ता, एसडीएम प्रवीण यादव, सीओ आशीष निगम, थाना प्रभारी बाबा बाजार शैलेन्द्र आजाद पहुंचे। हिंसक जानवर को देखे जाने के स्थल तक गए। छात्रों और ग्रामीणों से जानकारी ली।
वन विभाग और पुलिस बल ने वन क्षेत्र के साथ उसरहा का पुरवा, दुल्लापुर, तेर में ग्रामीणों के साथ कांबिंग की। डिप्टी रेंजर ने बताया कि हिंसक पशु होने की जानकारी मिलने पर आसपास वन दारोगा सुखराम, विनय कुमार सिपाहियों के साथ कांबिंग कर रहे हैं। हिंसक पशु होने के निशान अभी तक नहीं मिले हैं। ग्रामीणों को अकेले और शाम के बाद घर से निकलने पर एहतियात बरतने की अपील की है।