बरेली: नहीं थम रहा लूट का सिलसिला, टिसुआ व्यापारी का नोटों से भरा थैला लेकर बदमाश फरार

बरेली, अमृत विचार। बरेली में लूट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। मंगलवार देर शाम बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। मामला मंगलवार शाम का है। जहां फतेहगंज पूर्वी के टिसुआ निवासी बशीर अहमद उर्फ बाबू …
बरेली, अमृत विचार। बरेली में लूट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। मंगलवार देर शाम बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। मामला मंगलवार शाम का है। जहां फतेहगंज पूर्वी के टिसुआ निवासी बशीर अहमद उर्फ बाबू अपनी किराने व फर्टिलाइजर की दुकान को बंद कर घर जा रहे थे। वह मोटरसाइकिल पर सवार थे और मोटरसाइकिल उनका नौकर विकास चला रहा था।
तभी टिसुआ ग्राम के हाईवे को पार करते समय एक युवक ने पीछे से बशीद अहमद को पहले डंडा मारा फिर नोटों से भरा थैला छीन लिया और खेतों की तरफ भाग गया। जितनी देर में कोई कुछ समझता बशीर अहमद हाईवे पर ही गिर पड़े और उनका नौकर उस लुटेरों को पकड़ने के लिए पीछे भागा।
आसपास के लोग भी खेतों की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक लुटेरा बहुत दूर जा चुका था। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की, पता चला कि एक युवक जो कि पैदल था उसने पीछे से डंडा मारकर नोटों से भरा थैला छीन लिया। पुलिस शक के दायरे में दुकान पर काम करने वाले तीनों नौकरों को थाने ले आई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: आबकारी विभाग का अवैध शराब के खिलाफ अभियान जोरों पर, की ये कार्यवाही