बरेली: जितना ज्यादा सौर ऊर्जा का उपयोग होगा उतनी सस्ती होगी बिजली

बरेली, अमृत विचार। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा सौर ऊर्जा का प्रयोग करें जितना ज्यादा सौर ऊर्जा का प्रयोग होगा उतना ही बिजली सस्ती होगी। आने वाला समय भी हाइड्रो फ्यूल और इलेक्ट्रिक वाहनों का है। सौर ऊर्जा लगी होगी तो इलेक्ट्रिक वाहन आसानी से बहुत ही कम दाम में चार्ज …

बरेली, अमृत विचार। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा सौर ऊर्जा का प्रयोग करें जितना ज्यादा सौर ऊर्जा का प्रयोग होगा उतना ही बिजली सस्ती होगी। आने वाला समय भी हाइड्रो फ्यूल और इलेक्ट्रिक वाहनों का है। सौर ऊर्जा लगी होगी तो इलेक्ट्रिक वाहन आसानी से बहुत ही कम दाम में चार्ज कर सकेंगे। इससे प्रदेश में कार्बन का उत्सर्जन भी कम होगा। यह बात अपर मुख्य सचिव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मनोज कुमार ने उद्यमियों के साथ हुई बैठक में कही।

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि सोलर सिस्टम लगाकर प्रदेश में कार्बन उत्सर्जन कम किया जा सकता है। इसके फायदे भी उन्होंने उद्यमियों को बताए। कहा कि उद्यमी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदकर चलें। उनको देखकर आम लोग भी प्रोत्साहित होगें। कहा कि दिवाली तक शहर में हो रहे सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा हो जाएगा। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने जापानी तकनीक से लगने वाले पेड़ों की जानकारी दी। कहा कि इस तकनीक से लगे पेड़ चार माह में ही सात फिट तक बढ़ जाते हैं।

आईआईए के एसके सिंह ने बताया कि परसाखेड़ा में दो हजार स्क्वायर फिट पार्क में इसी तकनीक से पेड़ लगाए गए हैं। सीबीगंज के राजेश गुप्ता ने बताया कि 8 हजार स्क्वायर फिट में वन विभाग के सहयोग से जापानी तकनीक से पेड़ 15 दिन में लगा दिए जाएंगे। आईआईए के चैप्टर चेयरमैन तनुज भसीन ने अपर मुख्य सचिव को बताया कि ऊर्जा विभाग प्रदूषण फैलाने वाली सामग्री से बनने वाले बाक्स को लगाने का टेंडर निकाल रही है। यह टेंडर 40 हजार करोड़ रुपये का है।

तनुज ने बताया कि वर्ष 2016 में प्रदेश सरकार ने आदेश निकालकर कहा था कि इस सामग्री से बने उपकरण को कम से कम प्रयोग किया जाए। यह सामग्री उत्तर प्रदेश में बनती नहीं है। बाहरी प्रदेश से आने के कारण प्रदेश की एमएसएमई इंडस्ट्री और प्रदेश सरकार के 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की मंशा का ध्यान ऊर्जा विभाग को नहीं है।

सेंट्रल यूपी चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसीडेंट अभिनव अग्रवाल ने बताया कि चैंबर से जुड़े उद्यमियों ने 5 हजार मेगावाट के सोलर पैनल लगाए हैं। बैठक में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, रोहिलखंड जोन मुख्य वन संरक्षक ललित कुमार वर्मा, सीडीओ जग प्रवेश, प्रभागीय वनाधिकारी समीर कुमार, उद्यमियों में रजत मेहरोत्रा , विमल रिवाड़ी, धनंजय सिंह, कपिल चंदानी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: जिला अस्पताल में फैक्टर 8 का टोटा, हायर सेंटर जाने को मजबूर मरीज

ताजा समाचार

एकमुश्त समाधान योजना से नहीं मिला समाधान.. उपभोक्ताओं सता रहा है जमा धनराशि के डूब जाने का खतरा
IAS अभिषेक प्रकाश के खिलाफ हो सकती है यह बड़ी कार्रवाई, ईडी और सीबीआई भी जुटा रही जानकारियां
जौनपुर में सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज, ईदगाह पर सुनिश्चित करें साफ-सफाई, एसपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
25 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन हुई थी शनि के सबसे बड़े उपग्रह टाइटन की खोज
ब्रह्मांड जीत गया है, मैं आत्मसमर्पण करता हूं, मौत सजा थोड़ी है, ये जिंदगी सजा है…द एंड; Kanpur में स्टेटस लगा MBA छात्र ने दी जान 
मुंबई: धारावी इलाके में बड़ा हादसा, ट्रक में सिलेंडर विस्फोट के बाद लगी आग