बरेली: दिवाली की खुशियां मातम में बदलीं, गंधक पोटाश की चाबी से हादसा, कारीगर की मौत
बरेली, अमृत विचार। दीपावली के पर्व की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब एक कारीगर गंधक पोटाश को चाबी में भरकर बजा रहा था, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार में अचानक हुए हादसे से कोहराम मच गया। यह भी पढ़ें- बरेली: देर रात तक हुई जमकर आतिशबाजी, जगमगा उठा …
बरेली, अमृत विचार। दीपावली के पर्व की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब एक कारीगर गंधक पोटाश को चाबी में भरकर बजा रहा था, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार में अचानक हुए हादसे से कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- बरेली: देर रात तक हुई जमकर आतिशबाजी, जगमगा उठा आसमान
जहाँ कुछ समय पहले सभी दीपावली की खुशियां मना रहे थे, वह घर करुण क्रंदन से गूंज उठा। घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना फरीदपुर के बक्सरिया गांव निवासी 25 वर्षीय मदनलाल पुत्र लेखराज कारीगर था।
बीती रात दीपावली के अवसर पर घर के बाहर गंधक पोटाश भरकर चलाने वाली चाबी से आतिशबाजी बजा रहा था। इस दौरान चाबी फटने से वह उसके पेट में धंस गई। जब उसको अस्पताल ले कर पहुंचे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सारी खुशियां मातम में बदल गईं।
यह भी पढ़ें- बरेली: गद्दे के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक