हल्द्वानीः खनन के लिए नदी के 6 गेट खुले
- गौला नदी के चार और नंधौर नदी के दो गेट खनन के लिए खोले गए - एमडी वन निगम ने गोरापड़ाव गेट का फीता काट कर किया शुभारंभ
हल्द्वानी, अमृत विचार : गौला और नंधोर नदी खनन के लिए तैयार है। वन विभाग ने टेंट लगाकर दोनों नदियों के 6 गेटों को भी खोल दिया, लेकिन खनिज उठान के लिए सिर्फ दो ही वाहन मौके पर पहुंचे। गौला में खनन के लिए चार खनन गेटों और नंधौर में 2 खनन गेटों को खोला गया है। आलम यह था कि नंधौर में खनिज उठान के लिए एक भी वाहन मौके पर नहीं पहुंचा। अधिकारियों का कहना है कि बाकी बचे गेटों को जल्द खोल दिया जाएगा।
वन निगम के एमडी गिरिजा शंकर पांडे व सीसीएफ डॉ. धीरज पांडे ने रविवार को गोरापड़ाव गेट का फीता काट कर खनन का शुभारंभ किया। शीशमहल, राजपुरा और आंवला चौकी गेट को भी खनन लिए खोल दिया गया। एमडी ने निगम अधिकारियों को अन्य गेटों को भी खनन के लिए जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए। डीएलएम गौला ने बताया कि पहले दिन गौला में 2 वाहन ही खनन के लिए गए। जबकि नंधौर में एक भी वाहन नहीं गया। अन्य गेटों को भी खोलने के प्रयास चल रहे हैं।
गौला व नंधौर में रजिस्टर वाहनों के मालिकों से खनन के लिए वाहनों को दोनों नदियों में उतारने को कहा गया है। कार्यक्रम के दौरान डीएफओ हिमांशु बागरी, आरएम वन निगम मयंक शेखर झा, एसडीएम हल्द्वानी पारितोष वर्मा, एसडीएम लालकुआं तुषार सैनी, डीएलएम धीरेश सिंह बिष्ट, रेंजर सीएस अधिकारी आदि मौजूद रहे।