बरेली: डॉक्टरों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, शासन तक पहुंचा मामला

बरेली: डॉक्टरों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, शासन तक पहुंचा मामला

बरेली, अमृत विचार। व्हाट्सएप ग्रुप पर स्वास्थ्य विभाग में चल रहे सुविधा शुल्क के खेल का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वाॅयरल होने का मामला शासन तक पहुंच गया है। जिन डॉक्टरों ने सीएचसी प्रभारी बनने के लिए 1.5 लाख रुपये और तबादले के लिए 24 हजार सुविधा शुल्क देने की बात की गई है …

बरेली, अमृत विचार। व्हाट्सएप ग्रुप पर स्वास्थ्य विभाग में चल रहे सुविधा शुल्क के खेल का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वाॅयरल होने का मामला शासन तक पहुंच गया है। जिन डॉक्टरों ने सीएचसी प्रभारी बनने के लिए 1.5 लाख रुपये और तबादले के लिए 24 हजार सुविधा शुल्क देने की बात की गई है उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

सूत्रों के अनुसार मामले में खुद को बचाने के लिए अफसरों ने खेल करना शुरु कर दिया है। रविवार को उन डॉक्टरों को आकस्मिक बैठक के लिए बुलाया गया है जिन्होंने व्हाट्सएप पर सुविधा शुल्क का खेल विभागीय अफसरों की ओर से किए जाने की बात कही है। हालांकि अब इन डॉक्टरों से सीएमओ ने पूर्व में ही स्पष्टीकरण मांग लिया है, लेकिन रविवार को अवकाश के दिन सिर्फ उन डॉक्टरों को ही बैठक में बुलाने पर सवाल उठना लाजमी है।

एडी ने भी शुरु कराई है जांच
मामला उजागर होने के बाद एडी हेल्थ डॉ. दीपक ओहरी भी अपने स्तर से टीम गठित कर जांच कराने की बात कर रहे हैं। वहीं सूत्रों की माने तो मामले की जांच अब शासन स्तर से भी कराई जा सकती है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कटने के बाद तारीख का इंतजार, CDO ने लिया संज्ञान