बरेली: दुल्हन करती रही इंतजार, नहीं आई बारात
बरेली, अमृत विचार। शादी के मंडप में दुल्हन बारात का इंतजार करती रही, लेकिन दोपहर तक नहीं आई। परिवार ने जानकारी की तो पता चला कि होने वाले शौहर ने किसी और लड़की से निकाह कर लिया। अब पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने लड़की के मामा समेत आरोपी परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज …
बरेली, अमृत विचार। शादी के मंडप में दुल्हन बारात का इंतजार करती रही, लेकिन दोपहर तक नहीं आई। परिवार ने जानकारी की तो पता चला कि होने वाले शौहर ने किसी और लड़की से निकाह कर लिया। अब पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने लड़की के मामा समेत आरोपी परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढे़ं- बरेली: यूपी में यूनिफॉर्म सिविल कोड सभी की इच्छा, बाकी निर्णय सरकार को लेना है- भूपेंद्र चौधरी
बारादरी के जोगी नवादा निवासी महिला ने बताया कि उनके भाई ने उनकी बेटी का रिश्ता नवाबगंज के हरदुआ निवासी नासिर से कुछ समय पहले तय कराया था। 28 अक्टूबर को उनकी बेटी की बारात आनी थी। इसके लिए पूरी तैयारी के साथ बेटी दुल्हन बनकर रिश्तेदारों के साथ बारात आने का इंतजार करने लगी। बारात को दोपहर तक आना था, लेकिन नहीं आई। लड़की पक्ष ने जानकारी जुटाई तो दूल्हे नासिर के भाईयों ने दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक पहुंचने की बात कही। इसके बाद शाम तक बारात नहीं आई।
पीड़ित परिवार नासिर के घर पर पहुंचा तो वहां कोई नहीं था और मकान में ताला लगा था। पड़ोसियों से बताया कि नासिर और उसके परिवार वाले नवाबगंज के ही जयनगर में दूसरी लड़की से निकाह के लिए गए हैं। इस पर लड़की पक्ष जयनगर पहुंचा, लेकिन वहां भी उन्हें कोई नहीं मिला। वहां उन्हें पता चला की बारात हाफिजगंज के ढकिया गई है, वहां पर भी कोई नहीं मिला। बाद में पता चला कि आरोपी भाई आरिफ ने नासिर, उसके भाई शेर बाबू, अजमत शाह, पप्पू शाह, कमाल शाह, मेहसर शाह और कौशर शाह के साथ मिलकर धोखाधड़ी करते हुए उनकी बेटी निशा का रिश्ता तय कराया था। इसके बाद दहेज में तीन लाख और एक बाइक की मांग करने लगे थे। यह मांग पूरी न होने पर नासिर ने दूसरी लड़की से निकाह कर लिया।
मां को कैंसर, लिया था कर्ज
महिला ने बताया कि उन्हें कैंसर है और बीमारी लास्ट स्टेज पर है। उनके भाई आरिफ समेत नासिर और उसके परिवार के लोगों ने धोखाधड़ी करते हुए उनका आर्थिक नुकसान कराया और समाज में बेइज्जत भी किया।
महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है।- अभिषेक कुमार, इंस्पेक्टर बारादरी
ये भी पढे़ं- बरेली: एसएसपी ने सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ की मीटिंग