बरेली: रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक, यात्रियों का सामान छीनकर ले जा रहे, भगाने पर हो रहे हमलावर

बरेली: रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक, यात्रियों का सामान छीनकर ले जा रहे, भगाने पर हो रहे हमलावर

बरेली, अमृत विचार। जिले में बंदरो का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर की गली सड़कों से लेकर अब रेलवे स्टेशनों और रोडवेज बस स्टैंड पर खूंखार बंदरों के झुण्डों ने डेरा बना लिया है। ये बंदर इतने बैखौफ हो चुके हैं, यात्रियों के हाथों से खाने पीने का सामान छीनकर …

बरेली, अमृत विचार। जिले में बंदरो का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर की गली सड़कों से लेकर अब रेलवे स्टेशनों और रोडवेज बस स्टैंड पर खूंखार बंदरों के झुण्डों ने डेरा बना लिया है। ये बंदर इतने बैखौफ हो चुके हैं, यात्रियों के हाथों से खाने पीने का सामान छीनकर ले जाते हैं। कई बार जब यात्रियों ने इनको भगाया तो ये उन पर हमलावर होकर दौड़ते हैं। इस मामले में विभागीय अधिकारियों ने बंदरो को पकड़वाने के लिए वन विभाग व नगर निगम को पत्र भी भेजा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

जंक्शन, बरेली सिटी इज्जतनगर और पुराने बस अड्डे पर पेड़ और टीनशेड पर बंदरों के झुंड ने अपना ठिकाना बना लिया है। इन बंदरों के झुंड खाने की तलाश में प्लेटफार्म, बस अड्डे आदि जगह पर आकर बैठ जाते हैं। खाने-पीने के सामान के साथ ही लोगों के पर्स, बैग आदि भी ले जाते हैं। आज दोपहर के समय पुराने रोडवेज पर एक यात्री से बंदर का बच्चा बिस्कुट लेकर भागा, बंदर के बच्चे के शोर मचाने पर बंदर उस पर हमलावर हो गए और उसको काट लिया। वहां मौजूद लोगों ने यात्री को बहुत ही मुश्किल से बचाया।

शहर में कई जगह लोगों ने बंदरों के डर से किया छतों पर जाना बंद
शहर से लेकर देहात तक बंदरों का खौफ फैला हुआ है। बंदरों के खौफ से लोगों ने अपने घरों की छत पर जाना तक बंद कर दिया है। मीरगंज में कुछ दिन पहले हमलावर हुए बंदरों से बचने के कारण एक युवक छत से गिरकर घायल हो गया था। कई लोगों को बंदर घायल कर चुके हैं। यहां तक की कई लोगों की बंदरों की वजह से जान तक जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: विशाल कश्यप के हत्यारे खुलेआम घूम रहे, मृतक के परिजनों ने एसएसपी से की शिकायत

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद : दिवाली मना कर रिश्तेदारी से लौट रहे युवक को बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंदा, मौके पर ही मौत...परिवार में छाया मातम
VIDEO : 'आइए, हम प्रकाश के इस त्योहार में एकजुटता की ताकत दिखाएं', जो बाइडन-कमला हैरिस ने अमेरिकी नागरिकों के साथ मिलकर मनाई दिवाली
बड़कोट के चपटाडी गांव में मां भगवती रेणुका के पुजारी का मकान जलकर राख
किच्छा में बजाज कंपनी के कर्मचारी की हत्या, शव सड़क पर मिला
राज्य स्थापना दिवस : CM Yogi ने छह राज्यों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं
जेक सुलिवन ने अजीत डोभाल से फोन पर की बात, रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा