बरेली: जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेकर नंदी ने शुरू की मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा

बरेली,अमृत विचार। मंडल प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप के साथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार दोपहर बरेली पहुंचे। नंदी ने सर्किट हाउस में सबसे पहले पूर्व जनप्रतिनिधियों से मंडल के सभी जिलों के विकास कार्यों को लेकर फीडबैक लिया। …
बरेली,अमृत विचार। मंडल प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप के साथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार दोपहर बरेली पहुंचे। नंदी ने सर्किट हाउस में सबसे पहले पूर्व जनप्रतिनिधियों से मंडल के सभी जिलों के विकास कार्यों को लेकर फीडबैक लिया।
इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, विधायक संजीव अग्रवाल समेत भाजपा के बरेली, आंवला और महानगर पदाधिकारियों के साथ बरेली जनपद में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर जानकारी ली। अब मंत्री नंदी अन्य मंत्रियों के साथ कलेक्ट्रेट के सभागार में मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।
बैठक में राजकुमार, कमिश्नर आर रमेश कुमार, आईजी रमित शर्मा, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी रोहित सिंह सजवान समेत मंडलभर के अधिकारी मौजूद हैं। शाम को प्रभारी मंत्री के साथ दोनों मंत्री भारतोल गांव में रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे।
इसे भी पढ़ें- बरेली: रमजान का आखिरी जुमा आज, कड़ी सुरक्षा के साथ अदा हुई अलविदा की नमाज