बरेली: कोच से निकला धुआं, तीन घंटे लेट हुई अवध असम एक्सप्रेस

बरेली: कोच से निकला धुआं, तीन घंटे लेट हुई अवध असम एक्सप्रेस

बरेली,अमृत विचार। लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस गुरुवार को बरेली जंक्शन पर करीब 2 घंटे 47 मिनट की देरी से पहुंची। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद में ट्रेन के एसी कोच के अंदर धुआं निकलने के कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। पहले तो ट्रेन मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के आउटर पर खड़ी …

बरेली,अमृत विचार। लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस गुरुवार को बरेली जंक्शन पर करीब 2 घंटे 47 मिनट की देरी से पहुंची। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद में ट्रेन के एसी कोच के अंदर धुआं निकलने के कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। पहले तो ट्रेन मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के आउटर पर खड़ी रही।

बाद में ट्रेन को प्लेटफार्म पर खड़ाकर यात्रियों को उतारने के बाद दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया जिस कोच में खराबी आई थी उसको ट्रेन से काटकर अलग कर दिया। सीनीयर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि जिस कोच से धुआं निकला, उसमें करीब 51 यात्री सफर कर रहे थे। सभी को दूसरे कोच में शिफ्ट करने के साथ लखनऊ में नया कोच लगाया जाएगा ताकि यात्रियों को उसमें शिफ्ट किया जाए।

उन्होंने बताया कि सभी कोचों में हीटिंग डिटेक्टर लगा होता है लेकिन घटना के समय हीटिंग डिटेक्टर काम नहीं कर पाया जिसकी वजह से धुआं निकलने लगा। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े-

बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 92 टॉपर को दिए गए पदक