बरेली: धूमधाम से निकली 93वीं गंगा महारानी की विशाल शोभायात्रा, सुंदर-सुंदर झांकियों ने मोहा सभी का मन

बरेली: धूमधाम से निकली 93वीं गंगा महारानी की विशाल शोभायात्रा, सुंदर-सुंदर झांकियों ने मोहा सभी का मन

अमृत विचार, बरेली। हर साल की तरह इस साल भी श्री गंगा महारानी की 93वीं विशाल शोभायात्रा गंगा महारानी मंदिर मलूकपुर से प्रारंभ हुई। शोभायात्रा की मुख्य अतिथि शशिबाला राठी और विशिष्ट अतिथि महापौर उमेश गौतम ने पूजन कर हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। श्री गंगा महारानी के दर्शन व आशीष पाने के लिए …

अमृत विचार, बरेली। हर साल की तरह इस साल भी श्री गंगा महारानी की 93वीं विशाल शोभायात्रा गंगा महारानी मंदिर मलूकपुर से प्रारंभ हुई। शोभायात्रा की मुख्य अतिथि शशिबाला राठी और विशिष्ट अतिथि महापौर उमेश गौतम ने पूजन कर हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। श्री गंगा महारानी के दर्शन व आशीष पाने के लिए श्रद्धालुओं की खासा भीड़ देखी गई। शोभायात्रा में विभिन्न स्वरूपों की झांकिया, बैंड बाजा, घोड़े और डीजे शामिल थे।

यात्रा मलूकपुर कसगरान गंगा मंदिर से शुरू होकर सिटी सब्जी मंडी, कुंवरपुर, जसौली, किला, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, शाहमतगंज, कालीबाड़ी, कोतवाली से बिहारीपुर होते हुए अपने प्रागण में विश्राम होगी। अध्यक्ष सुमित सैनी ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से गंगा महारानी की विशाल शोभायात्रा निकाली गई है अनेक स्वरूपों की झांकियां भक्तों का मन मोह रही हैं। शोभायात्रा में किसी प्रकार के कोई भी असलाह, तलवार नहीं हैं। शोभायात्रा में किसी भी प्रकार का कोई भी रोड पर डांस व नृत्य नहीं हो रहा है इस बार इन पर सब पर प्रतिबंध लगाया गया था।

जगह-जगह लोगों ने किया स्वागत
शोभायात्रा का जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जगह-जगह लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया । इसके साथ ही जगह-जगह लोगों ने प्रसाद आदि का भी वितरण किया। शोभायात्रा के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात रहा।यह शोभायात्रा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से होकर भी गुजरती है। मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा भी शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: बच्चों में पनप रहा डायरिया, जिला अस्पताल में 21 में से 14 बच्चे इस बीमारी की गिरफ्त में, जानें लक्षण और घरेलू उपाय