बरेली: शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद का त्रिवटीनाथ मंदिर से था गहरा लगाव

बरेली, अमृत विचार। त्रिवटीनाथ मंदिर सेवा समिति के सदस्य शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के साकेत वास पर जाने से उनके शिष्यों ने शोक जताया है। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर से गहरा लगाव रहा है। इस मंदिर के शिवालय में स्थापित नवीन शिवलिंग भी जगद्गुरु के निर्देशानुसार स्थापित किए गए हैं, जिनका …

बरेली, अमृत विचार। त्रिवटीनाथ मंदिर सेवा समिति के सदस्य शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के साकेत वास पर जाने से उनके शिष्यों ने शोक जताया है। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर से गहरा लगाव रहा है। इस मंदिर के शिवालय में स्थापित नवीन शिवलिंग भी जगद्गुरु के निर्देशानुसार स्थापित किए गए हैं, जिनका लिखित आदेश मंदिर सेवा समिति के पास मौजूद है।

जगद्गुरु स्वरूपानंद का जब भी बरेली आगमन होता था, तब वह मंदिर दर्शन काे निश्चित रूप से आते थे। बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर सेवा समिति मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि बरेली प्रवास होने पर कई बार मंदिर के मंत्री प्रताप चंद्र सेठ के निवास पर भी आए थे। मंदिर सेवा समिति के प्रताप चंद्र सेठ, संजीव औतार अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, सुभाष मेहरा तथा मानस पंत ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।

यह भी पढ़ें- बरेली: रेलवे ने किया बदलाव, ट्रेन के 3AC में सफर करने से पहले चेक कर लें अपनी बर्थ