बरेली: गिरफ्तारी से बचने को शहजिल ने कोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत अर्जी

विधि संवाददाता, अमृत विचार । मुख्यमंत्री को लेकर विवादास्पद बयान देने के मामले में बारादरी थाने में दर्ज एफआईआर के बाद भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम चौतरफा घिरते जा रहे हैं। शहजिल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जिला जज रेणु अग्रवाल की अदालत में अग्रिम जमानत देने की याचना की है। कोर्ट ने अर्जी पर …
विधि संवाददाता, अमृत विचार । मुख्यमंत्री को लेकर विवादास्पद बयान देने के मामले में बारादरी थाने में दर्ज एफआईआर के बाद भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम चौतरफा घिरते जा रहे हैं। शहजिल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जिला जज रेणु अग्रवाल की अदालत में अग्रिम जमानत देने की याचना की है।
कोर्ट ने अर्जी पर पुलिस रिपोर्ट तलब करते हुए सुनवाई के लिए 19 अप्रैल की तिथि नियत की है। शहजिल इस्लाम ने वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम शर्मा के जरिए कोर्ट में अर्जी देकर द्वेष भावना से पुलिस पर दबाव बनाकर एफआईआर दर्ज कराए जाने का जिक्र किया है। उसमें कहा कि उनके दादा अशफाक अहमद कैंट से पांच बार विधायक बने। पिता इस्लाम साबिर भी विधायक बने।
वह भोजीपुरा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से मौजूदा विधायक हैं। उनके परिवार के राजनैतिक जीवन का लंबा इतिहास रहा है। विधायकी के चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी के विरुद्ध विजयी रहा। इसी कारण से सत्तारूढ़ दल के नेता, नियंत्रक व कार्यकर्ता आदि उनसे द्वेष भाव रखते हैं और उनकी व उनके परिवार की छवि धूमिल करने को आमादा रहते हैं।
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में राजनैतिक कारणों से सत्तारूढ़ पार्टी विपक्ष की आवाज को कमजोर करने व आवाज दबाने के लिए प्रयत्नशील है। समाजवादी पार्टी व वह स्वयं मुख्यमंत्री व पूरे मंत्रिमंडल का हृदय से सम्मान करते हैं उनके प्रति कभी अनादर नहीं किया है न ऐसी कोई कल्पना उनकी थी।
राजनैतिक विरोध व दुरभावना के चलते उनका विधिवत स्थापित पेट्रोल पंप गलत तरीके से बीती 7 अप्रैल को ध्वस्त कर लाखों रुपये का नुकसान किया गया है। पुलिस प्रशासन सत्ताधारियों के अधीन है इस वजह से पुलिस थाना सीबीगंज, बारादरी, कोतवाली, प्रेमनगर से उनकी गिरफ्तारी की पूरी आशंका है। चारों थानों की पुलिस, अधिकारी उनकी जानकारी लेने उनके स्थलों पर आ चुके हैं। उन्हें जेल में डालकर राजनीतिक जीवन चौपट करने का इरादा है।
यह था घटनाक्रम
– 2 अप्रैल को सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना के यहां आयोजित कार्यक्रम में शहजिल इस्लाम ने विवादित बयान दिया था। जिस पर विधायक शहजिल, संजीव कुमार सक्सेना समेत अन्य के विरुद्ध हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अनुज वर्मा ने बारादरी थाने में दो वर्गों के बीच दुश्मनी को बढ़ाने, लोकशांति भंग करने को उकसाने व धमकी देने की गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ें-