हरदोई: पुलिस की मौजूदगी में जेल से छूटे हत्यारोपी की फरसे से काटकर की थी हत्या, सात महिलाओं समेत 18 गिरफ्तार

हरदोई: पुलिस की मौजूदगी में जेल से छूटे हत्यारोपी की फरसे से काटकर की थी हत्या, सात महिलाओं समेत 18 गिरफ्तार

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जमानत पर बाहर आए हत्यारोपी के सोमवार को हुये कत्ल के मामले में पुलिस ने अब तक सात महिलाओं समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक सरपंच महावत (55) और उसके भाई बबलू पर 2009 में अपने ही समुदाय के युवक रामपाल की हत्या का आरोप लगा था। इस मामले में दोनों जेल भी गए थे। जमानत के बाद सरपंच महावत दिल्ली चला गया। कुछ समय बाद लौटकर आया और गांव में फेरी करके जीवन यापन करने लगा। 

सोमवार को फेरी करते समय हत्या का बदला लेने के लिए मृतक रामपाल के पुत्र और उसके पक्ष के चार दर्जन लोगों ने सरपंच महावत को घेर लिया। सरपंच जान बचाने के लिए गांव के एक घर में घुस गया, इस बीच ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एक सिपाही होमगार्ड के साथ बाइक से आया और सरपंच को अपने साथ बाइक से कोतवाली ले जाने लगा लेकिन घात लगाए हमलावरों ने पुलिसकर्मियों से सरपंच महावत को छीनकर पुलिस के सामने ही फरसे से काटकर उसकी हत्या कर दी। 

इस मामले में 12 लोगों को नामजद व 25- 30 अन्य अज्ञात लोगों को के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। इसमें से पुलिस ने नौ नामजद आरोपियों और नौ प्रकाश में आए आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। गिरफ्तार लोगों में आजाद, वीरू, वियोजन , राहुल, रूप, सर्वेश, किशोर, सलमान, हरपाल, लीला ,धीरू महिलाओं में इंतजारी , नीता , सर्वत्तो , चाँद ,मनीषा, उपासना, हौसला शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें- खून का बदला खून: हरदोई में 40 से अधिक लोगों ने घेराबंदी कर अधेड़ को पुलिस के सामने ही फरसे काटा, तमाशबीन बने रहे पुलिसकर्मी