बेटी के शादी से पहले दामाद के साथ फरार हुई सास, 2.5 लाख कैश और ज्वेलरी लेकर गायब

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जान हैरानी के साथ हंसी भी आएगी। हालांकि इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला मडराक थाना क्षेत्र का है। जहां एक गांव में एक युवती की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी, लेकिन शादी से महज कुछ दिन पहले ही लड़की का होने वाला दूल्हा उसकी मां के साथ भाग गया।
कहा जाए तो दमाद अपनी सास को लेकर रफूचक्कर हो गया। साथ ही जाते-जाते दोनों 2.5 लाख रुपये नकद और घर में रखी कीमती ज्वेलरी भी अपने साथ ले गए। पीड़ित परिवार ने मडराक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।
परिजनों के मुताबिक, युवती की मां और होने वाला दामाद पिछले कुछ समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि युवती की मां का व्यवहार पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध था, लेकिन परिवारवालों ने इसे शादी की व्यस्तता का कारण मानकर नजरअंदाज कर दिया।
जानकारी के अनुसार, महिला के पति ने दादों थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से अपनी बेटी की शादी तय की थी। तीन अप्रैल को दंपति ने दामाद को मोबाइल फोन गिफ्ट किया। जिसके बाद सास चोरी छिपे अपने दामाद से बात करने लगी रविवार को दामाद अपने घर वालों से शादी के कपड़े खरीदारी करने की बात कहकर घर से निकल गया और अपने पिता को फोन कर कहा कि मैं जा रहा हूं, मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना।
जिसके बाद युवक ने फोन बंद कर दिया और देर शाम तक फोन नहीं खुला तो युवक के पिता ने उसकी ससुराल में फोन किया तो पता चला कि उसी दिन शाम से युवती की मां भी घर से चली गई है। जब वह देर शाम तक नहीं लौटी तो महिला के पति ने अलमारी खोलकर देखी तो उसमें से सोने के जेवर और ढाई लाख रुपये गायब थे। वहीं, 16 अप्रैल को बारात आनी थी लेकिन उससे पहले ही दोनों फरार हो गए। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- अलीगढ़: शोभा यात्रा का मार्ग बदलने पर भाजपा की पूर्व महापौर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज