बरेली: डेंगू से बचाव के लिए जिला अस्पताल में बनाया गया अलग वार्ड

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना के साथ ही अब मलेरिया का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। वर्तमान में मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें डोर टू डोर सर्वे कर रही हैं। वहीं लक्षण मिलने पर मरीजों की जांच कर सीएस प्रो एप पर जानकारी अपलोड की जा रही है, जिसे शासन …
बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना के साथ ही अब मलेरिया का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। वर्तमान में मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें डोर टू डोर सर्वे कर रही हैं। वहीं लक्षण मिलने पर मरीजों की जांच कर सीएस प्रो एप पर जानकारी अपलोड की जा रही है, जिसे शासन स्तर से निगरानी की जा रही है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आगामी सप्ताह में मानसून आने वाला है।
बारिश होते ही डेंगू भी पांव पसारने लगता है। बीते वर्षों की बात करें तो बड़ी संख्या में डेंगू ग्रसित मरीज जिला अस्पताल में भर्ती होते रहे हैं। इसको लेकर जिला अस्पताल प्रबंधन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में जिला अस्पताल के अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. मेघ सिंह ने बताया कि अस्पताल के हाट वार्ड में पांच बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है। वहीं भविष्य में मरीजों की संख्या बढ़ने पर बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: निजी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर समेत तीन कोरोना संक्रमित