Lucknow Crime News : नहा रही महिला श्रद्धालु का बना रहा था वीडियो, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

श्रीराम जन्मभूमि गेट नंबर तीन के सामने स्थित राजा गेस्ट हाउस की घटना, महिला ने देखा तो शोर मचाया, उसके साथियों ने पकड़ा

अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गेट नंबर तीन के सामने स्थित राजा गेस्ट हाउस में एक युवक शुक्रवार को बाथरूम में नहा रही महिला श्रद्धालु का वीडियो बना रहा था। महिला ने आभास होते ही शोर मचाया तो उसके साथ आए लोगों ने आरोपी को पकड़कर थाना रामजन्मभूमि पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के मोबाइल से उक्त महिला के 10 वीडियो मिले हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

उक्त गेस्ट हाउस का मानचित्र स्वीकृत न होने के कारण अयोध्या विकास प्राधिकरण ने उसे सील कर दिया है।
राम मंदिर के गेट नंबर तीन के ठीक सामने स्थित राजा गेस्ट हाउस में गुरुवार देर शाम वाराणसी से आए श्रद्धालुओं की एक टीम ने पांच-पांच सौ रुपये में दो कमरे बुक कराए थे। यहां सभी कमरे टीन शेड़ के नीचे बने हैं। प्लाई से उसका विभाजन किया गया था। लैट्रीन-बॉथरूम कॉमन है। बाथरूम में प्लाई व टीन शेड़ के बीच करीब छह इंच की जगह बची हुई है। राम मंदिर जाने के लिए एक महिला श्रद्धालु शुक्रवार सुबह स्नान कर रही थी, इस दौरान उसे टीन शेड के पास खाली जगह में कोई परछाई दिखी।

जब उसने ध्यान से देखा तो पता चला कि कोई उसका वीडियो बना रहा है। यह देख उसने जल्दी से कपड़ा पहनकर शोर मचाया व अपने साथ आए लोगों को पूरी जानकारी दी। इस पर उन्होंने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया व उसकी जमकर धुनाई की व उसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थाना रामजन्मभूमि प्रभारी अभिमन्यु शुक्ला ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान सौरभ निवासी पयागपुर बहराइच के रूप में हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज : कैदियों के बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी अधिकारों की रक्षा हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश

संबंधित समाचार