बरेली में किशोरी से दुष्कर्म, स्टेशन पर छूटे पिता तो खुद भी ट्रेन से कूद पड़ी, दबोच कर झाड़ियों में ले गया

बरेली में किशोरी से दुष्कर्म, स्टेशन पर छूटे पिता तो खुद भी ट्रेन से कूद पड़ी, दबोच कर झाड़ियों में ले गया

बरेली, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश के बरेली सिटी रेलवे स्टेशन के पास एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। एटा की 14 वर्षीय किशोरी, जो अपने परिवार के साथ पूर्णागिरि मेले से ट्रेन द्वारा लौट रही थी, के साथ किसी वहशी ने दुष्कर्म किया।

घटना के बाद किशोरी बदहवास हालत में रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जहां आरपीएफ स्टाफ ने उसे देखा और तुरंत जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी ने किशोरी को जिला महिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत के चलते एक निजी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

पिता सिटी स्टेशन पर छूटे तो खुद भी कूद पड़ी
पुलिस के अनुसार, यह घटना बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है। किशोरी ने बताया कि वह अपने पिता, मौसी और कुछ रिश्तेदारों के साथ ट्रेन से यात्रा कर रही थी। बरेली सिटी स्टेशन पर ट्रेन रुकने के दौरान उसके पिता कुछ सामान लेने के लिए नीचे उतरे। इसी बीच ट्रेन चल पड़ी और पिता उसमें चढ़ने की कोशिश में पैर फिसलने से स्टेशन पर ही छूट गए। यह देख किशोरी भी ट्रेन से कूद पड़ी। इसी दौरान अकेली पड़ गई किशोरी के साथ यह खौफनाक वारदात हुई।

पुलिस और जीआरपी का एक्शन
सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम हरकत में आई और किशोरी को अस्पताल पहुंचाया। मुरादाबाद से जीआरपी के एसपी आशुतोष शुक्ला भी बरेली पहुंचे। किशोरी के पिता भी अस्पताल पहुंच गए। महिला पुलिस कर्मियों ने एसपी की मौजूदगी में किशोरी के बयान दर्ज किए। इसके बाद रात करीब एक बजे एसपी ने जीआरपी की दोनों थानों की टीमों के साथ सिटी स्टेशन पर छानबीन शुरू की। किशोरी द्वारा बताए गए संभावित स्थान, मढ़ीनाथ के पुल और रेलवे लाइन के किनारे देर रात तक कांबिंग की गई।

सीसीटीवी और संदिग्धों पर नजर
पुलिस और जीआरपी अब सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। अधिकारियों को शक है कि यह वारदात मढ़ीनाथ और चौपुला इलाके में रहने वाले नशेड़ियों में से किसी ने की होगी। यह इलाका शाम ढलते ही नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है, जहां सूखा और सस्ता नशा करने वाले बड़ी संख्या में मौजूद रहते हैं। स्थानीय पुलिस और मुखबिरों की मदद से भी आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।

परिवार और समाज में आक्रोश
इस घटना ने न केवल पीड़िता और उसके परिवार को गहरा आघात पहुंचाया है, बल्कि बरेली की छवि को भी धक्का लगा है। अब जीआरपी और स्थानीय पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस दरिंदे को जल्द से जल्द पकड़ने की है। एसपी आशुतोष शुक्ला ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर संभव कोशिश की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली : बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएससी कृषि के प्रवेश पत्र जारी