अहमदाबाद की आवासीय इमारत में लगी आग, 18 लोगों को बचाया गया

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अहमदाबाद। गुजरात में शहर के खोखरा इलाके में शुक्रवार दोपहर एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई, जिसके बाद इमारत से कम से कम 18 लोगों को बचााया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अहमदाबाद अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा (एएफईएस) नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि आग अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे लगी और इस पर शाम छह बजे तक काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में दो बच्चों को सीढ़ियों पर बनी खुली खिड़की से नीचे उतारते हुए देखा जा सकता है। इसमें फर्श पर फैला काला धुंआ भी दिख रहा है। वीडियो में बच्चों के पीछे एक महिला भी देखी जा सकती है जो उन्हीं की तरह बाहर निकलने के प्रयास में लगभग गिर ही गई थी, लेकिन निचली मंजिल पर मौजूद दो लोगों ने उसके पैर पकड़ उसे अंदर खींच लिया।

उप अग्निशमन अधिकारी रमेशपुरी गोस्वामी ने बताया कि 18 लोगों को बचाया गया है। उन्होंने बताया कि आग तारों के लिए बने स्थान पर लगी। वायरल वीडियो के बारे में गोस्वामी ने कहा कि कुछ लोग घबरा गए क्योंकि गर्मी और धुएं के कारण उनके लिए सीढ़ियों से नीचे उतरना मुश्किल हो गया था।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में चलीं धूलभरी आंधी और तेज हवाएं, हवाई अड्डे पर 15 उड़ानों का बदला गया रूट

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर