Lucknow News : एलिवेटेड रोड निर्माण में लगी गर्डर सेट में दुपट्टा फंसने से छात्रा घायल
लखनऊ : बंथरा में शुक्रवार को कानपुर एलिवेटेड रोड निर्माण में लगी गर्डर सेट करने वाली ग्रेन ट्री मशीन में दुपट्टा फंसने से छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बताते चलें कि लखनऊ- कानपुर एलिवेटेड रोड का निर्माण पीएनसी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। बंथरा कस्बे में इस समय फ्लाईओवर निर्माण को लेकर कंपनी द्वारा ग्रेन ट्री मशीन के जरिए गर्डर सेट किए जा रहे हैं। बंथरा गांव में रहने वाले भल्ला गौतम की बेटी सुप्रिया (18) बंथरा कस्बे में ही एक निजी कंप्यूटर ट्रेनिंग सेन्टर पर ट्रेनिंग कोर्स कर रही है। शुक्रवार दोपहर वह कंप्यूटर सेंटर से वापस घर जा रही थी। लखनऊ हॉस्पिटल के पास सड़क पार करने के दौरान ग्रेन ट्री मशीन के बगल से गुजरने पर उसका दुपट्टा मशीन की मोटर में फंस गया। जिससे उसका गला कस गया और वह लहूलुहान हो गई।
ट्रेन से गिरकर महिला की मौत
थाना क्षेत्र के दिगोई गांव के पास शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास महिला का शव मिला। आशंका जतायी जा रही है कि ट्रेन से गिरकर महिला की मौत हुई। इंस्पेक्टर बीकेटी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे उन्हें सूचना मिली कि दिगोई गांव के सामने रेलवे पटरी के पास महिला का लहूलुहान शव पड़ा है। महिला की उम्र लगभग 45 वर्ष थी। आसपास गांव के लोगों व राहगीरों से महिला की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पायी।
यह भी पढ़ें:- Lucknow News : मरीज की देखभाल के लिए आए अटेंडेट ने की 17 लाख की चोरी
