बदायूं: आतिशबाजी में ब्लास्ट से गिरा मकान का लिंटर, दो की मौत, दो बच्चे घायल
बदायूं, अमृत विचार : एक मकान की दूसरी मंजिल पर रखी आतिशबाजी में ब्लास्ट हो गया। जिससे मकान का लिंटर गिर गया। हादसे में दो युवक की मौत हो गई जबकि दो बच्चे घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती किया गया।
डीएम निधि श्रीवास्तव, एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने मौका मुआयना किया। सीएचसी जाकर घायलों से बात की। पुलिस हादसे के कारण की जांच कर रही है।
उसावां थाना क्षेत्र के गांव नगरिया चिकन निवासी उमेश चंद्र उर्फ राहुल (35) पुत्र वीर सहाय लाइसेंस लेकर शादी समारोह में आतिबाजी बजाने का काम करते हैं। उनके घर की दूसरी मंजिल पर आतिशबाजी रखी थी।
शुक्रवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे वह अपने पड़ोसी मनोज (40) पुत्र श्रीपाल के साथ दूसरी मंजिल पर आतिशबाजी वाले कमरे में बैठे थे। इसी दौरान आतिशबाजी में आग लग गई और ब्लास्ट हो गया। जिससे दूसरी मंजिल के कमरे का लिंटर नीचे गिर गया।
उमेश चंद्र, मनोज और उमेश के तीन व मनोज के दो बेटी मलबा में दब गए। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे। पुलिस मौके पर पहुंची।
जेसीबी बुलाकर मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला लेकिन तब तक उमेश चंद्र और मनोज की मौत हो चुकी थी और मनोज की बेटी सलोनी (9) व किरन (6) घायल थे।
डीएम, एसएसपी, एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार, सीओ दातागंज केके सरोज ने मौका मुआयना किया। डीएम व एसएसपी ने सीएचसी पहुंचकर घायल बच्चों से बात की। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आतिशबाजी के लाइसेंस की जांच की जा रही है।
