मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने सरकारी कार्यालयों को किया सील, दबाए बैठे हैं करोड़ों रुपये 

मंडी समिति पर था 4 करोड 42 लाख 81हजार 732 रुपए का टैक्स बकाया, बीएसएनएल पर 6 करोड़ रुपये है बकाया, हेड पोस्ट आफिस के ऊपरी तल स्थित कार्यालय पर लगाया ताला

मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने सरकारी कार्यालयों को किया सील, दबाए बैठे हैं करोड़ों रुपये 

मुरादाबाद,अमृत विचार। नगर निगम के टैक्स का करोड़ों रुपये दबाए बैठे सरकारी विभागों पर शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने सख्ती कर कार्यालय भवन सुबह ही सील कर दिया। इससे अफरा तफरी मच गई। निगम की टीम ने मझोला स्थित मंडी समिति, बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक कार्यालय, हेड पोस्ट आफिस के कार्यालय के ऊपरी तल को सील कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के कान खड़े हो गए। 

मंडी समिति पर नगर निगम का 4 करोड 42 लाख 81 हजार 732 रुपए का टैक्स बकाया था। जिसे जमा न करने के चलते शुक्रवार को सुबह नगर निगम के कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मंडी समिति के कार्यालय को सील कर दिया। इसके अलावा 6 करोड़ रुपये के बकाए में बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक कार्यालय पर टीम ने सील लगा दिया। इसी क्रम में हेड पोस्ट आफिस पर 95 लाख बकाए के चलते भी ऊपरी तल के कार्यालय पर ताला जड़कर टीम ने सील कर दिया। इस कार्रवाई से विभागों में हड़कंप मच गया। कार्यालयों को सील करने के साथ ही उन पर कुर्की नोटिस भी चस्पा कर दी गई। 

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पूर्व विधायक व ब्लॉक प्रमुख में गाली गलौज के बाद हाथापाई

इसकी जानकारी मिलते ही विभागों के अधिकारियों का फोन निगम के अधिकारियों के पास पहुंचना शुरू हो गया। लेकिन निगम प्रशासन ने दो टूक कहा कि कर बकाया जमा कराने पर ही सील खोली जाएगी। वहीं कार्यालय सील होने से कामकाज भी प्रभावित होने को देखते हुए विभागों के अधिकारी बकाए को लेकर सोच विचार करने पर मजबूर हो गए। 

वहीं राज्य सरकार के कई अन्य कार्यालयों पर भी नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की तैयारी की है। जिसमें कई बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय भी शामिल हैं। कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि मंडी समिति पर 4 करोड 42 लाख 81 हजार 732 रुपए का टैक्स बकाया था। जबकि बीएसएनएल पर 6 करोड़ और पोस्ट आफिस पर 95 लाख रुपये से अधिक का बकाया होने के चलते कार्यालय सील किया गया है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म मामले में दो दोस्तों को आजीवन कारावास की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया