बरेली: चीनी मिल में कर्मचारियों और किसानों के बीच हाथापाई
मीरगंज, अमृत विचार। डीएसएम शुगर मिल में कर्मचारियों और किसानों में हाथपाई हो गई। इस पर गन्ना लेकर पहुंचे किसानों ने हंगामा करते हुए करीब एक घंटे तक पेराई रोक दी। इस मामले में मिल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर किसानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। गांव ठिरिया बुर्जुग निवासी नरेंद्र …
मीरगंज, अमृत विचार। डीएसएम शुगर मिल में कर्मचारियों और किसानों में हाथपाई हो गई। इस पर गन्ना लेकर पहुंचे किसानों ने हंगामा करते हुए करीब एक घंटे तक पेराई रोक दी। इस मामले में मिल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर किसानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
गांव ठिरिया बुर्जुग निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ अतेंद्र सिंह मंगलवार को गन्ना की ट्राली लेकर तौल कराने डीएसएम शुगर मिल आए थे। किसी बात को लेकर नरेंद्र सिंह और उनके साथी किसानों की गन्ना यार्ड में तैनात कर्मचारियों से विवाद हो गया। इसके बाद रात करीब साढ़े दस बजे आक्रोशित किसानों ने हंगामा कर दिया। गन्ना यार्ड में डयूटी दे रहे कर्मचारियों से धक्का मुक्की कर मारपीट की गई।
आरोप है कि हंगामा करने के दौरान किसानों ने केन कैरियर की चेन रोककर पेराई एक घंटे तक बंद कर दी। इससे मिल को भारी आर्थिक क्षति के साथ साथ शासन को भारी राजस्व की हानि हुई। इस मामले में मिल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अवधेश दुबे ने बुधवार को तहरीर दी थी।
थाना प्रभारी दयाशंकर ने बताया कि मुख्य सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर नरेंद्र सिंह समेत चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इधर, मिल के गन्ना प्रबंधक प्रदीप त्यागी ने बताया मिल में सेंटरों से गन्ना लेकर आने वाली गाड़ियों व किसानों की गाड़ियों की लाइनें अलग अलग लगती हैं। हंगामा करने वाले किसान सेंटरों से आए वाहनों की तौल रोक कर अपनी गाड़ियों की पहले तौल करने को दवाब बना रहे थे। मना करने पर हंगामा करने लगे।
ये भी पढ़ें-