बरेली: बिना टिकट चलने वालों पर जुर्माना लगाकर रेलवे ने वसूले 4 करोड़ से अधिक, 10 महीनों में जुर्माने का आंकड़ा 38 करोड़ के पार

बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने ट्रेनों में बिना टिकट चलने वाले, स्मोकिंग करने वाले, बिना मास्क चलने वाले आदि लोगों पर जुर्माना लगाकर एक महीनें में 4 करोड़ रुपए से अधिक की वसूली की है। यह वसूली केवल 28 दिन यानी फरवरी के माह में ही की गई है। रेलवे ने …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने ट्रेनों में बिना टिकट चलने वाले, स्मोकिंग करने वाले, बिना मास्क चलने वाले आदि लोगों पर जुर्माना लगाकर एक महीनें में 4 करोड़ रुपए से अधिक की वसूली की है। यह वसूली केवल 28 दिन यानी फरवरी के माह में ही की गई है। रेलवे ने बीते करीब 10 महीनों में अब तक करीब 38 करोड़ रूपए से भी अधिक की धनराशि वसूली है। मुरादाबाद मंडल का कहना है कि डिविजन में अब तक उनकी यह तीसरी अत्याधिक वसूली है। हालांकि आगे इस कार्रवाई को और भी तेजी से बढ़ाने की कोशिश जारी है।
किस पर कितना लगाया जुर्माना
मुरादाबाद मंडल की ओर से जारी आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पता लगता है कि रेलवे ने ट्रेनों में बिना टिकट चलने वाले 89153 यात्रियों को पकड़ा जिनसे 4 करोड़, 77 लाख, और 74 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। ठीक इसी तरह से इररेग्यूलर केस (गलत टिकट) के 84 लोगों को पकड़ा जिनसे 33 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
वहीं, एंटी लिटरिंग (कचरा फैलाने वाले) वाले 37 लोगों को पकड़ा जिनसे कुल 6 हजार, 300 रुपए का जुर्माना वसूला गया। वहीं, स्मोकिंग वाले 9 लोगों से 1 हजार 800, बिना बुक किया हुए 2 लगेज के 5 हजार, 140, बिना मास्क वाले 155 लोगों से 19050 और नॉन पेनाल्टी वाले 605 लोगों से 2 लाख, 88 हजार 90 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
पिछले 10 महीनों में 38 हजार से अधिक वसूला जा चुका जुर्माना
मंडल के आंकड़े बताते है कि पिछले वर्ष अप्रैल से इस वर्ष फरवरी तक रेलवे ने इसी तरह के जुर्माने लगाकर अब तक करीब 38 करोड़, 09 लाख, 64 हजार, और 857 रुपए की वसूली की है।
एक नजर में आंकड़े
वजह यात्री जुर्माना
बिना टिकट 89153 04,77,74,001
गलत टिकट 84 33000
गंदगी फैलाना 37 6300
धूम्रपान 09 1800
बिना बुकिंग लगेज 02 5140
बिना मास्क 155 19050
नॉन पेनालिटी 605 288890
इसे भी पढ़ें-
बरेली: एडमिट कार्ड नहीं देने पर माधव राव सिंधिया स्कूल में अभिभावकों और छात्रों का हंगामा