बरेली: रेल नीर की ओवर रेटिंग को लेकर सख्त हुआ रेल प्रशासन

बरेली: रेल नीर की ओवर रेटिंग को लेकर सख्त हुआ रेल प्रशासन

बरेली, अमृत विचार। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने बीते दिनों कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्री बनकर स्टेशन पर अनियमितताओं को पकड़ा था। स्टेशन पर जीएम को यात्री समझकर 15 रुपये की पानी की बोतल 20 रुपये में बेची थी। इस मामले में दोषी पाए गए अधिकारियों पर कार्रवाई की गई। इस घटना के …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने बीते दिनों कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्री बनकर स्टेशन पर अनियमितताओं को पकड़ा था। स्टेशन पर जीएम को यात्री समझकर 15 रुपये की पानी की बोतल 20 रुपये में बेची थी। इस मामले में दोषी पाए गए अधिकारियों पर कार्रवाई की गई।

इस घटना के बाद से मुरादाबाद रेल मंडल में भी अधिकारी सतर्क हो गए हैं। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने भी दो दिन पहले बरेली जंक्शन पहुंचकर स्टालों का निरीक्षण किया और वाणिज्य निरीक्षक को निर्देश दिए कि स्टालों की नियमित निगरानी की जाए। जिसके बाद जंक्शन के स्टालों पर पानी की बोतल के रेट का पोस्टर चस्पा कर दिया गया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जो पोस्टर खराब होने लगे थे उनको बदला गया है।

बीते दिनों बरेली जंक्शन पर भी पानी की बोतलों की ओवर रेटिंग की शिकायतें की गईं थी।ओवर रेटिंग पर एक लाख रुपये का जुर्माना संबंधित ठेकेदार पर लगाया जा सकता है। साथ ही उसके लाइसेंस को भी कैंसिल किया जाएगा। यात्री किसी प्रकार से ओवर रेटिंग का शिकार नहीं हों इसके लिए सभी प्लेटफार्म पर मौजूद स्टाल पर वाणिज्य निरीक्षक द्वारा चेकिंग कराई गई। इसके साथ ही स्टालों पर 15 रुपये में ठंडे पानी की बोतल के पोस्टर चस्पा किए गए। अधिकारियों द्वारा यह भी चेक किया गया कि कहीं स्टेशन पर रेल नीर के अलावा किसी अन्य कंपनी की पानी की बोतल तो नहीं बिक रही है।

पुराना स्टॉक हटवाया
रेल नीर का स्टाॅक खत्म होने के बाद केवल किनले ही बेचा जा सकता है। चेकिंग के दौरान किसी स्टाल पर पुराना किनले का स्टाॅक मिला तो उसको हटवाया गया। दो दिन पहले सीनियर डीसीएम मुरादाबाद रेल मंडल बरेली जंक्शन पहुंचे थे, उन्होंने ओवर रेटिंग को लेकर सख्त निर्देश दिए थे। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि पानी से लेकर अन्य खानपान की सामान पर वेंडर और स्टाल संचालक अधिक कीमत नहीं वसूल सकते। इसको लेकर समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। अगर कोई वेंडर या स्टाल संचालक ओवर रेटिंग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: रोडवेज के चालक और परिचालकों की होगी काउंसिलिंग, सही तरीके से बस संचालन का दिया जाएगा प्रशिक्षण