बरेली: आज होंगी पोलिंग पार्टियां रवाना, 30 हजार जवानों के हवाले जिले के 3804 पोलिंग बूथ, कल होगा मतदान

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कल यानी सोमवार को वोटिंग होनी है। इसके लिए बरेली जिले में कुल 3804 पोलिंग बूथ बनाए गए है। जिन्हें संभालने के लिए 30 हजार जवानों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन सभी जवानों की अलग-अलग पोलिंग बूथ पर ड्यूटी लगाई गई है। कल यानी …
बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कल यानी सोमवार को वोटिंग होनी है। इसके लिए बरेली जिले में कुल 3804 पोलिंग बूथ बनाए गए है। जिन्हें संभालने के लिए 30 हजार जवानों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन सभी जवानों की अलग-अलग पोलिंग बूथ पर ड्यूटी लगाई गई है। कल यानी सोमवार को बरेली के 32 लाख से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
बरेली में हैं कुल 3293703 मतदाता
बरेली जिले में इस बार 3293703 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसमें से करीब 8291 मतदाता बैलट पेपर से मतदान कर चुके है। इसमें से राजकीय इंटर कॉलेज में मतदान करने वाले 7592 और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 544 और 155 दिव्यांग मतदाता शामिल है। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार जिले में करीब 86 फीसदी तक मतदान हुआ है। बाकी के मतदाता कल अपने मत का प्रयोग करेंगे।
उड़ीसा, कर्नाटक, तमिलनाडू समेत कई प्रदेशों से आई फोर्स
चुनाव के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए 30 हजार जवानों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें से अधिकांश जवान उड़ीसा, तमिलनाडू, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, झारखंड जैसे तमाम प्रदेशों से आई है। यह सभी फोर्स चुनाव से दो दिन पहले ही बरेली में आ चुकी थी। आज पोलिंग पार्टियों के साथ इन्हें भी मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया जाएगा।
जिले में बने हैं कुल 3804 मतदान केंद्र
बरेली में सोमवार को नौ विधानसभाओं पर मतदान होना है। इसके लिए कुल 3804 मतदान केंद्र बनाए गए है। बरेली शहर विधानसभा में कुल 449 मतदान केंद्र, बरेली कैंट में 383, बहेड़ी में 442, मीरगंज में 431, भोजीपुरा में 454, नवाबगंज में 409, फरीदपुर में 390, बिथरी चैनपुर में 467, और आंवला में कुल 379 मतदान केंद्र बनाए गए है।
मतदान केंद्रों पर तैनात रहेगा पैरामेडिकल स्टाफ
कोरोना को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सभी केंद्रों पर आश, एएनएम, पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। जो किसी आपातकाल की स्थिति में आगे आएंगी। प्रशासन की तरफ से बरेली शहर विधानसभा में 441, बरेली कैंट में 381, बहेड़ी में 440, मीरगंज में 430, भोजीपुरा में 454, नवाबगंज में 409, फरीदपुर में 390, बिथरी चैनपुर में 467, और आंवला में 379 आशा, एएनएम पैरामेडिकल स्टाफ को तैनात किया जाएगा।
ये भी पढ़े-
2022 में इसरो का पहला मिशन, पीएसएलवी सी 52 का काउंटडाउन शुरू