Lucknow News : होटल के कमरे में मिली विदेशी महिला की लाश, 9 दिन पूर्व आई थी युवक से साथ

Lucknow News : होटल के कमरे में मिली विदेशी महिला की लाश, 9 दिन पूर्व आई थी युवक से साथ

Amrit Vichar, Lucknow Desk: विभूतिखंड थाना अंतर्गत विजयंत खंड के अतिथि इन होटल के कमरे में मंगलवार को उज्बेकिस्तान की रहने वाली  एगम्बर्डिएवा ज़ेबो खिदीरोबना (43) का शव मिला। महिला को मृत अवस्था में देख होटल स्टाफ ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेसिंक टीम ने होटल स्टाफ से पूछताछ कर घटनास्थल का मुआयना किया। फिर शव को पोस्टमार्टम में भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। करीब नौ दिन पूर्व महिला किसी के युवक के साथ होटल में आई थी।

इंस्पेक्टर विभूतिखंड ने बताया कि, बीते 02 मार्च को विजयंत खंड के अतिथि इन होटल में उज्बेकिस्तान निवासी एगम्बर्डिएवा ज़ेबो खिदीरोबना दिल्ली साउथ के रहने वाले सतनाम के साथ पहुंची थी। उसने होटल के कमरा नंबर 109 को बुक किया था। होटल में रखे रजिस्टर को चेक करने पर पता चला कि 06 मार्च को सतनाम होटल से चला गया था। इसके बाद से महिला अकेले ही होटल में ठहरी हुई थी। सोमवार रात होटलकर्मियों ने महिला को पानी के साथ अन्य खाद्य पदार्थ दिया था। जिसके बाद महिला सामान को कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया था। मंगलवार को कमरे की सफाई करने पहुंचे होटल कर्मी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद सफाईकर्मी ने होटल मैनेजर को सूचना दी। होटल मैनेजर अन्य सहयोगियों के साथ महिला को आवाज देने के साथ बाहर से आवाज देते रहे। बावजूद इसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला।

महिला की होटल में मिली लाश

किसी अनहोनी की आशंका पर होटल मैनेजर ने मास्टर की से कमरे का दरवाजा खोला तब महिला कमरे में बेसुध हालत में मिली। जिसके बाद होटल स्टाफ ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर शिनाख्त की गई है। फॉरेसिंक टीम ने होटल के कमरे से कुछ अहम साक्ष्य एकत्र किए है। बताया कि महिला किससे मिलने और किस काम से लखनऊ आई थी। इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल, उज्बेकिस्तान दूतावास के माध्यम से महिला के परिजनों से सम्पर्क करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। सतनाम की तलाश में पुलिस जुटी है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि  प्रथम दृष्टया में महिला दिल्ली से लखनऊ पहुंची। वह प्रोस्टीट्यूशन से जुड़ी है। महिला के पास मिले पासपोर्ट से पता चला कि वह नेपाल के अलावा कई देशों की यात्रा कर चुकी है। तलाशी के दौरान होटल के कमरे से शराब की बोतल और सूटकेस मिला है। इस सूटकेस में महिला का पासपोर्ट भी पुलिस के हाथ लगा है।

 

यह भी पढ़ें- Amiphoria 2025 : अवध विश्वविद्यालय के मेधावियों ने झटके कई पुरस्कार