बरेली: डाकखाने के पास लीकेज सीवर से गुजर रही लाइन से पानी पी रहे लोग

बरेली: डाकखाने के पास लीकेज सीवर से गुजर रही लाइन से पानी पी रहे लोग

अमृत विचार, बरेली। बड़े डाकखाने के पास नाला खोदाई के दौरान लीकेज सीवर और पानी की पाइप लाइन लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी है। लोगों के घरों में सीवर का पानी भी पहुंच जा रहा है। यह खोदाई दस दिन पहले की गई है लेकिन बनाने का काम अभी शुरू नहीं हुआ है। …

अमृत विचार, बरेली। बड़े डाकखाने के पास नाला खोदाई के दौरान लीकेज सीवर और पानी की पाइप लाइन लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी है। लोगों के घरों में सीवर का पानी भी पहुंच जा रहा है। यह खोदाई दस दिन पहले की गई है लेकिन बनाने का काम अभी शुरू नहीं हुआ है।

आफिसर्स हास्टल से कचहरी तिराहा, वसुंधरा होटल होते हुए बड़े डाकघर के पास नाले को जोड़ने के लिए खोदाई की जा रही है। सिविल लाइंस पर जिस जगह नाला खोदाई हो रही है उस जगह होटल, रेस्टोरेंट और मंदिर है। खोदाई करने वाली संस्था ने नाला निर्माण के लिए सड़क तो खोदकर दी है लेकिन अभी उसे बनाने का नंबर नहीं लगाया गया है।

जानकार बताते हैं कि यह काम भी स्मार्ट सिटी के तहत कराया जा रहा है। वहां गली की सीवर लाइन आ गई है। लाइन के पाइप मोटे हैं जिसे शिफ्ट करने में दिक्कत आ रही है। जो संस्था खोदाई कर रही है उसे यह नहीं पता है कि कौन सी लाइन कहां से जा रही है। ऐसे में जेसीबी से खोदाई शुरू कर देते हैं और सीवर की लाइन, पानी की लाइन, फोन की लाइनें को क्षतिग्रस्त करते चले जाते हैं। अब जब खोदाई हुई है तो सीवर लाइन के साथ ही पानी के भी कनेक्शन होते दिख रहे हैं। सीवर लाइन भी लीकेज हो जा रही है। कई दिन से परेशानी झेल रहे होटल वंसुधरा की ओर से निगम अफसरों को फोन करने पर यहां सरिया बांधकर काम चला दिया गया है। अब यहां आरसीसी का काम किया जाएगा।

भाजपा नेता शिव शंकर शर्मा का कहना है कि स्मार्ट सिटी में काम प्लान तरीके से नहीं हो रहा है। जिन संस्थाओं को लगाया गया है वे बाहरी हैं। उन्हें यह नहीं बताया गया कि जहां खोदाई होनी है उस जगह के नीचे किन जरूरी चीजों की वायरिंग है। खोदाई करने वालों को बताया जाना चाहिए कि जहां काम होना है वहां सीवर,वाटर, फोन बिजली की लाइनें है। पहले पता होगा तो जनता को परेशानी नहीं होगी।

क्षेत्रीय निवासी विश्वनाथ व अनिरुद्ध बताते हैं कि नाला खोदाई करके इसकी सुध नहीं ली जा रही है। शनिवार को एक महिला गड्डे की वजह से सड़क पर गिर गई। जब देर से काम करना था तो इतनी पहले खोदाई क्यों कर दी गई। पीने के पानी का पाइप उखड़ गया। उनका कहना है कि हर नए काम में लोगों को परेशानी होती है लेकिन यहां ज्यादा हो रही है और अफसर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: भोजीपुरा के 95 फीसद स्कूलों में चलेंगी स्मार्ट कक्षाएं