बरेली: सावन के दूसरे सोमवार को एडीजी जोन ने पुलिस अफसरों के साथ किया फ्लैग मार्च

बरेली: सावन के दूसरे सोमवार को एडीजी जोन ने पुलिस अफसरों के साथ किया फ्लैग मार्च

बरेली, अमृत विचार। सावन के दूसरे सोमवार को बारिश के दौरान एडीजी जोन राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस अफसरों ने फ्लैग मार्च किया। उनके साथ आईजी रमित शर्मा, एसपी सिटी रविन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। बता दें सावन के दूसरे सोमवार की संवेदनशीलता को लेकर एडीजी जोन राजकुमार, आईजी रमित शर्मा, एसपी सिटी रविन्द्र कुमार, सीओ प्रथम …

बरेली, अमृत विचार। सावन के दूसरे सोमवार को बारिश के दौरान एडीजी जोन राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस अफसरों ने फ्लैग मार्च किया। उनके साथ आईजी रमित शर्मा, एसपी सिटी रविन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। बता दें सावन के दूसरे सोमवार की संवेदनशीलता को लेकर एडीजी जोन राजकुमार, आईजी रमित शर्मा, एसपी सिटी रविन्द्र कुमार, सीओ प्रथम स्वेता यादव और कोतवाल हिमांशु निगम, बिहारीपुर चौकी इंचार्ज हरवीर सिंह और आरएएफ फोर्स के साथ सड़कों पर पैदल निकले।

इस दौरान अफसरों ने कांवड़ियों से बातचीत भी की। वहीं एडीजी ने ट्रैफिक पुलिस को डाइवर्जन के भी निर्देश दिए। बता देें फ्लैग मार्च चौपला चौराहे से बिहारीपुर चौकी, बिहारीपुर ढाल होते हुए शहर के कई मार्गों पर किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान बारिश हो रही थी लेकिन फिर भी अधिकारी लगातार फ्लैग मार्च करते रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: एसआर इंटरनेशनल स्कूल की टॉपर सोनी शर्मा बनीं पीसीबी से जिला टॉपर