बरेली: नाबालिग छात्रा प्रेमी के साथ फरार, परिजन पहुंचे रिपोर्ट लिखाने, पता लगने पर पहुंची थाने
बरेली, अमृत विचार। थाना सुभाषनगर क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा अपने प्रेमी के साथ चली गई। परिजन थाने में रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे तो वह वापस आ गई। पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 17 वर्षीय छात्रा गुरुवार सुबह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। …
बरेली, अमृत विचार। थाना सुभाषनगर क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा अपने प्रेमी के साथ चली गई। परिजन थाने में रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे तो वह वापस आ गई। पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 17 वर्षीय छात्रा गुरुवार सुबह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
परिजनाें को पता चला कि वह किसी युवक के साथ चली गई है। इसके बाद वह थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गए। इस बीच छात्रा को जब पता चला कि उसके परिजन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए हैं तो वह दोपहर में थाने में आ पहुंची। पुलिस ने पूछताछ की तो लड़की ने बताया कि परिजनों से विवाद होने पर वह मंदिर गई हुई थी।
यह भी पढ़ें- बरेली: खेत की रखवाली कर रहे बुर्जुग की गला दबाकर हत्या, अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस