बरेली: मंत्री डॉ. अरुण कुमार के भतीजे ने साथियों के साथ होमगार्ड को पीटा, एफआईआर
बरेली, अमृत विचार। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार के भतीजे अमित कुमार ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर होमगार्ड की पिटाई कर दी। मौजूद लोगों ने होमगार्ड को बचाया। होमगार्ड की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इससे पहले मामले को निपटाने की कोशिश …
बरेली, अमृत विचार। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार के भतीजे अमित कुमार ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर होमगार्ड की पिटाई कर दी। मौजूद लोगों ने होमगार्ड को बचाया। होमगार्ड की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इससे पहले मामले को निपटाने की कोशिश भी की गई लेकिन होमगार्ड की तहरीर आने के बाद समझौता नहीं हो सका।
चर्चा यहां तक हो रही है कि युवक को हिरासत में लेने के बाद उसे छोड़ दिया गया। गांधी नगर निवासी भाजपा नेता अनिल सक्सेना के बेटे एवं मंत्री डा अरुण कुमार के भतीजे अमित कुमार अपने दो साथियों के साथ शनिवार देर रात में कार से घूम रहे थे। जैसे ही उनकी कार डेलापीर मंडी के पास पहुंचीं तो ड्यूटी कर रहे होमगार्ड से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। उसके बाद अमित ने अपने दोनों साथियों के साथ होमगार्ड को पीट दिया।
होमगार्ड को पिटता देखकर वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाया, लेकिन मामला यहीं पर शांत नहीं हुआ। आरोप है कि अमित ने होमगार्ड को जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया। घायल होमगार्ड ने आरोपी अमित व उसके साथी अंकित अग्निहोत्री के खिलाफ थाना इज्जतनगर में लिखित शिकायत दी।
पुलिस ने मामला मंत्री के भतीजे से जुड़ा होने के कारण कार्रवाई नहीं की। रविवार शाम को इज्जतनगर पुलिस ने मंत्री के भतीजे समेत दो के विरुद्ध मारपीट, धमकाने का मामला दर्ज किया। चर्चा है कि मंत्री के भतीजे का विवादों से पुराना नाता है। उसने इससे पहले गुलाबराय इंटर कालेज के पास होटल में मारपीट की थी।
रात में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के साथ मारपीट हुई थी। इसमें एक आरोपी वन एवं पर्यावरण मंत्री का भतीजा है। मामले की जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है—-संजय धीर, इंस्पेक्टर इज्जतनगर।
इसे भी पढ़ें- बरेली: पुल निर्माण की तैयारी पर कोहाड़ापीर-चौपुला के व्यापारियों में गुस्सा