बरेली: आईवीआरआई में रैली निकालकर दिया जागरुकता का संदेश

बरेली: आईवीआरआई में रैली निकालकर दिया जागरुकता का संदेश

बरेली, अमृत विचार। सांसें हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम। इन नारों के साथ भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में रविवार को संस्थान के वैज्ञानिकों व विद्यार्थियों की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम संस्थान के छात्र कल्याण कार्यालय की ओर से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर …

बरेली, अमृत विचार। सांसें हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम। इन नारों के साथ भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में रविवार को संस्थान के वैज्ञानिकों व विद्यार्थियों की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम संस्थान के छात्र कल्याण कार्यालय की ओर से आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर संस्थान के छात्रों ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली। छात्र कल्याण अधिकारी डा. एस के साहा के नेतृत्व में रैली संस्थान के मुख्य गेट से आरंभ होकर पर्यावरण जागरूकता संदेश देते हुए स्वामी विवेकानंद सभागार में संपन्न हुई। इस मौके पर डा. साह ने बताया कि पर्यावरण प्रदूषित होने से जीव-जंतु, जलवायु समेत सभी चीजें प्रदूषित हो रही है।

विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का एकमात्र उद्देश्य है कि लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाए, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें और पेड़ों की कटाई ना करें। इस अवसर पर संस्थान में आम, जामुन, लीची आदि के पौधे संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा डा. हरेन्द्र कुमार गुप्ता, संयुक्त निदेशक (कैडराड) डा. के पी सिंह, संयुक्त निदेशक प्रशासन राकेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक डा. ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, भेषज्य एवं विष विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. दिनेश कुमार, पशुधन उत्पाद प्रौद्योगिकी के विभागाध्यक्ष डा. एसके मेंदीरत्ता मौजदू रहे।

इनके अलावा वाणी प्राणी उद्यान के प्रभारी डा. अभीजीत पावडे़, दैहिकी एवं जलवायुकी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. वी पी मौर्या, परजीवी विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष डा. सुभाशीष बंध्योपाध्याय, पशु आनुवंशिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. भारत भूषण, छात्र कल्याण अधिकारी डा. एस के साह समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर संस्थान के जैविक उत्पाद विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पल्लव चौधरी, डॉ असित दास, डॉ. अभिषेक, डॉ. विद्या सिंह डॉ. रघुवरन, डॉ. रोहित, उद्यान अनुभाग के अशोक सहित अनुभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें- बरेली: राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए शिक्षक 21 जून तक करेंगे आवेदन