बरेली: कार्यकारिणी बैठक में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी, पार्षदों के बीच हुई हॉट-टॉक

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम में आज पार्षदों के साथ महापौर व अपर नगर आयुक्त ने कार्यकारिणी बैठक की। बैठक में जहां कई विवादों को लेकर हंगामा हुआ तो कई प्रस्तावों पर मंजूरी भी मिली। बैठक में सपा पार्षद के अंबानी-अडानी को नगर निगम देने की बात को लेकर पार्षद दीपक सक्सेना से विवाद भी …
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम में आज पार्षदों के साथ महापौर व अपर नगर आयुक्त ने कार्यकारिणी बैठक की। बैठक में जहां कई विवादों को लेकर हंगामा हुआ तो कई प्रस्तावों पर मंजूरी भी मिली। बैठक में सपा पार्षद के अंबानी-अडानी को नगर निगम देने की बात को लेकर पार्षद दीपक सक्सेना से विवाद भी हुआ। बैठक में इंद्रा मार्केट में चार अवैध दुकानों की पैरवी करने को लेकर भी काफी अफरा तफरी का माहौल रहा।
यह भी पढ़ें- बरेली: जिले में गैर मान्यता प्राप्त चल रहे 131 मदरसे, शासन को रिपोर्ट भेजने की तैयारी
कुछ पार्षद ने दुकानदारों के पक्ष में अपना प्रस्ताव रखा। इस दौरान कुछ पार्षद विरोध में भी उतर आए। उनका कहना था कि 28 दुकानों में से केवल चार दुकानों की पैरवी क्यों की जा रही है। बैठक में नावल्टी चौराहे पर कब्जे को लेकर भी काफी अफरा तफरी का माहौल रहा। नगर निगम ने जब इस जगह पर अपनी सील लगा दी। तो उसे अवैध तरीके से तोड़ने के केस में नगर निगम अधिकारियों की हीलाहवाली सामने आई।
जिस कारण कब्जेदार को स्टे लेने में आसानी हुई। इस पर महापौर ने संज्ञान लेते हुए संबंधित को आदेश दिया। प्रस्ताव नंबर चार में कई अनिमित्ताएं सामने आईं। जिसमें अवैध कब्जेदार जिनका जिक्र प्रस्ताव में था उनका आखिर जब वह अवैध कब्जेदार थे तो उन्होंने टीन सेट किसकी अनुमति से डाल ली।
नगर निगम ने अवैध कब्जेदार को क्यों दी। जिस पर महापौर ने उन्हें कमेटी में शामिल करने को कहा। इसका पार्षद राजकुमार गुप्ता व एक पार्षद ने कमेटी छोड़ने को कहा। दो से ढ़ाई घंटे चली बैठक में काफी अफरा तफरी का माहौल रहा। वहीं महापौर ने 15 नवंबर तक शहर को गड्डा मुक्त कराने का आदेश दिया है। माना जा रहा है। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले शहर को नगर निगम गड्डा मुक्त कराने में जुटेगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: पिता ने बेची कार, किशोरी पांच लाख रुपये लेकर फरार, रिपोर्ट दर्ज