बरेली: वोटर लिस्ट में कई नाम गायब, मायूस नहीं लौटना है तो बनवा लें अपना वोट

बरेली, अमृत विचार। पिछले नगर निगम चुनाव में आपने वोट देकर महापौर और पार्षद को जीत दर्ज कराई थी, लेकिन इस बार शायद ऐसा नहीं हो। आप वोट डालने जाएं तो पता चले कि लिस्ट में आपका नाम ही नहीं है। मोहल्ले के कई घरों में रहने वालों के नाम तक सूची में नहीं है …
बरेली, अमृत विचार। पिछले नगर निगम चुनाव में आपने वोट देकर महापौर और पार्षद को जीत दर्ज कराई थी, लेकिन इस बार शायद ऐसा नहीं हो। आप वोट डालने जाएं तो पता चले कि लिस्ट में आपका नाम ही नहीं है। मोहल्ले के कई घरों में रहने वालों के नाम तक सूची में नहीं है और लोगों को पता नहीं है। मतदान करने के इच्छुक और मतदेय स्थल से मायूस नहीं लौटना है तो शीघ्र ही अपने बूथ पर जाकर वोट बनवा लें। चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी और राजनीतिक दल के लोग आपके घर वोट बनवाने नहीं आएंगे।
यह भी पढ़ें- बरेली: लापरवाही की इंतहा… कोरोना जांच को आईं एंटीजन किट कूड़ेदान में फेंकी
शुक्रवार को विष्णु इंटर काॅलेज बूथ का निरीक्षण किया तो यहां दो बीएलओ सत्येन्द्र कुमार सिंह व भूपेन्द्र कुमार बैठे मिले। तीन दिन से रोज बूथ पर बैठ रहे बीएलओ के पास कोई भी व्यक्ति अपना वोट बनवाना तो छोड़ आपत्ति करने भी नहीं आया। यहां बीडीए कालोनी एकता नगर का माडल टाउन आंशिक भाग संख्या 59 व 60 नंबर बूथ है। दोनों बूथों पर 1273 वोटर हैं।
वोटर लिस्ट पर नजर डालने पर यहां एकता नगर डबल स्टोरी कालोनी के ई – 61, 63, 64, 73, 74 मकानों में रहने वालों के नाम नहीं है। इन मकानों में रहने वालों का कहना था कि पिछले नगर निगम चुनावों में उन्होंने वोट डाला था, लेकिन इस बार नाम क्यों नहीं है। इस तरह के कई मामले कई बूथों पर हो सकते हैं।
पिछले चुनाव में मतदान करने वाले इत्मीनान से न बैठे वे पोलिंग बूथ पर जाकर लिस्ट में अपना नाम देख लें। यदि नाम नहीं है तो वोट बनवाने का फार्म भर दें। प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह बताते हैं कि अधिसूचना जारी होने की तिथि तक लोग अपना वोट बनवा सकते हैं। बूथ पर जाकर वोटर बनाने का भरकर जमा करें। वोट बन जाएगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: अवैध निर्माण को लेकर बीडीए ने चलाया बुलडोजर, कॉलोनी को किया ध्वस्त