बरेली: ऑनलाइन शिक्षण को छात्र केंद्रित बनाया जाए

बरेली: ऑनलाइन शिक्षण को छात्र केंद्रित बनाया जाए

बरेली,अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में छ: दिवसीय ऑनलाइन लर्निंग एवं शिक्षण टूल्स कार्यशाला का समापन हुआ। यह कार्यशाला शिक्षा एवं सहबद्ध विज्ञान विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित की गई। कार्यशाला समन्वयक प्रो. नलिनी श्रीवास्तव ने समापन सत्र का आरंभ किया। इस मौके पर प्रो. एसएस बेदी विभागाध्यक्ष, सीएसआईटी ने वर्तमान शिक्षा में तकनीकी प्रयोग के …

बरेली,अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में छ: दिवसीय ऑनलाइन लर्निंग एवं शिक्षण टूल्स कार्यशाला का समापन हुआ। यह कार्यशाला शिक्षा एवं सहबद्ध विज्ञान विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित की गई। कार्यशाला समन्वयक प्रो. नलिनी श्रीवास्तव ने समापन सत्र का आरंभ किया।

इस मौके पर प्रो. एसएस बेदी विभागाध्यक्ष, सीएसआईटी ने वर्तमान शिक्षा में तकनीकी प्रयोग के निरंतर प्रयास करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी का उपयोग कर आज अध्यापकों को अपने शिक्षण को रुचिकर एवं छात्र केंद्रित बनाने की आवश्यकता है।

छ: दिवसीय कार्यशाला में डा. जितेंद्र पांडेय, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, डा. गौरव सिंह, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, डा. सोमू सिंह, शिक्षा विभाग, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, डा. सोनिया स्थापक एवं डा. ज्योति वर्मा, शिक्षा संकाय गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़, डा. रश्मि सिंह, एसएस खन्ना परास्नातक महाविद्यालय प्रयागराज, प्रो. संतोष अरोड़ा, डा. सोनिया, डा. ज्योति वर्मा ने व्याख्यान दिए।

कार्यक्रम में नई दिल्ली ,उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, झारखडं राज्यों के विभिन्न प्रतिभागियों को ऑनलाइन माध्यम से अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डा. गौरव राव, डा. सुरेश कुमार, प्रो. रश्मि अगरवाल, प्रो संतोष अरोरा , प्रो सुधीर कुमार, डा. प्रवीण तिवारी, डा. ज्योति , डा. प्रतिभा, डा. प्रेमपाल, डा. मिनाक्षी, डा. कीर्ति, डा. चारू, डा. अजिता, डा. अमिता, डा. रामबाबू, डा. पवन, डा. ललित व स्वाति पांडेय मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: होली के पर्व पर अराजकता की तो होगी कड़ी कार्रवाई