बरेली: कुतुबखाना में पुल के बजाए शहर में चले लाइट मेट्रो

बरेली: कुतुबखाना में पुल के बजाए शहर में चले लाइट मेट्रो

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पर पुल नहीं शहर में मेट्रो ट्रेन चलाने की मांग व्यापारी करेंगे। कुतुबखाना में बनने वाले पुल के विरोध में व्यापारियों ने नारेबाजी की। व्यापारियों का कहना है कि पुल बनने से हमारा कारोबार बर्बाद हो जाएगा और यह नहीं होने देंगे। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने की …

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पर पुल नहीं शहर में मेट्रो ट्रेन चलाने की मांग व्यापारी करेंगे। कुतुबखाना में बनने वाले पुल के विरोध में व्यापारियों ने नारेबाजी की। व्यापारियों का कहना है कि पुल बनने से हमारा कारोबार बर्बाद हो जाएगा और यह नहीं होने देंगे। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने की बात व्यापारियों ने की है।

व्यापारी नेता रौनक जोली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जल्द ही व्यापारी रणनीति बनाएंगे और धरने पर बैठेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी। विरोध प्रदर्शन करने वालों में मनीष, कुलबीर सिंह, विनीत, रवि अरोरा, अमरजीत सिंह, श्याम बाबू, पावा फहीम, कमल जोहरी, राजू, जितेंद्र, कुलदीप, बबलू, नवीन, नरेश, आदि शामिल थे ।

ये भी पढ़ें-

बरेली: स्वच्छता के आधार पर पांच स्कूल होंगे पुरस्कृत, सर्वेक्षण जारी